Young man jumped in a well with friends in bhind died due to drowning: digi desk/BHN/भिंड/ भिंड जिले की गोहद तहसील क्षेत्र के छीमका गांव में कुएं में डूबने से दसवीं के छात्र की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ कुएं में नहाने के लिए पहुंचा था। युवक ने दोस्तों के साथ जैसे ही कुएं में छलांग लगाई, वैसे ही उसे गोते लगना शुरू हो गए। अपने साथी को डूबता देख दोस्त मौके से रफूचक्कर हो गए। इस घटना के आधे घंटे बाद जब ग्रामीणों को इस मामले की सूचना मिली तो कुएं से युवक का शव बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए गोहद अस्पताल भेज दिया। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार छीमका में रहने वाला 18 वर्षीय अमन पुत्र भूपेंद्र तोमर दसवीं का छात्र है। अमन सोमवार की दोपहर 12 बजे गांव में आसमानी माता मंदिर के बगल में बने कुएं में नहाने के लिए अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था। कुएं की गहराई करीब 90 फीट है, वाटर लेवल अच्छा होने की वजह से कुएं में ऊपर तक पानी भरा हुआ है। इस वजह से गांव के कुछ लोग यहां नहाने के लिए पहुंचते हैं। अमन ने भी अपने दोस्तों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। लेकिन अमन को तैरना नहीं आता था, इस वजह से अमन डूबने लगा। अमन को पानी में डूबते हुए देख पहले तो दोस्तों ने उसे अपने स्तर पर बचाने का प्रयास किए, लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो वह मौके से भाग गए। इस घटना के आधे घंटे बाद कुएं के आसपास रहने वाले लोगों को पता चला कि इसमें एक युवक डूब गया है। सूचना मिलते ही अमन के स्वजन और पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से अमन के शव को कुएं से बाहर निकालने के लिए प्रयास शुरू किए गए। इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए गोहद अस्पताल भेज दिया। अमन से बड़ी उसकी एक बहन है। अमन इकलौता था। अमन के डूबने की खबर जैसे ही स्वजन और आसपड़ोस के लोगों तक पहुंची। वैसे ही कुएं के पास लोग जुटना शुरू हो गए। इस घटना के बाद अब कुएं पर जाल लगाकर उसे बंद कराने की मांग उठना शुरू हो गई है।