Diwali gift this company was kind to the staff distributed 10 cars and 20 bikes on diwali: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दीपावली आते ही कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों का त्योहार का तोहफा देना शुरू कर दिया है। फेस्टिव सीजन में कंपनियों की ओर से मिलने वाले गिफ्ट को लेकर कर्मचारियों में भी काफी उत्साह रहता है, लेकिन चेन्नई स्थित एक ज्वेलरी कंपनी का दिवाली गिफ्ट देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। चेन्नई की ज्वेलरी कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को दीपावली पर गिफ्ट के रूप में कार और बाइक दी है। ज्वेलरी शॉप के मालिक जयंती लाल ने अपने स्टाफ को 10 कार और 20 बाइक उपहार के रूप में दी हैं। इतना शानदार गिफ्ट मिलने के बाद कंपनी के कई कर्मचारियों के खुशी में आंखों से आंसू भी निकल गए।
दिवाली गिफ्ट के रूप में अपने कर्मचारियों को बाइक और कार देने वाले जयंती लाल ने कहा कि मेरे स्टाफ ने बुरे दौर में भी कड़ी मेहनत की है। मेरे हर उतार-चढ़ाव के दौर में सा दिया है। यह तोहफा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिया है। उन्होंने बताया कि हमने तोहफे के रूप में 10 लोगों को कार और 20 लोगों को बाइक दी है।
कर्मचारियों को परिवार का हिस्सा मानती है कंपनी
ज्वेलरी कंपनी के मालिक जयंती लाल ने कहा कि मेरे स्टाफ ने परिवार की तरह काम किया है। सभी कर्मचारी मेरे लिए सिर्फ काम करने वाले वर्कर ही नहीं है, बल्कि वे सब मेरे लिए एक परिवार की तरह है। इस दीपावली पर मैं उन्हें यह गिफ्ट देकर परिवार जैसा व्यवहार करना चाहता हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों के कारण ही ग्रोथ करती है। हर मालिक को अपने कर्मचारियों पर गर्व होना चाहिए। जयंती लाल ने आगे कहा कि हर मालिक को दीपावली पर अपने स्टाफ को गिफ्ट देकर सम्मान जरूर करना चाहिए।
अमेरिकन कंपनी ने भी भारतीय कर्मचारियों को दी दिवाली छुट्टी
गौरतलब है कि न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर WeWork ने भी अपने भारतीय कर्मचारियों को दीपावली पर शानदार गिफ्ट देते हुए फेस्टिव सीजन में एक बड़ा ब्रेक देने की घोषणा की है। कर्मचारी फिलहाल अपने काम को बंद कर 10 दिन का दिवाली वेकेशन मना रहे हैं।