Bhilai bhilai news hot blast valve of bhilai steel plants blast furnace explodes catches fire: digi desk/BHN/ भिलाई/ भिलाई इस्पात संयंत्र में गुरुवार की शाम दुर्घटना हो गई। पौने पांच बजे के करीब संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 में लगा वाल्व क्रमांक-3 फट गया। इससे वहां पर आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र का फायरब्रिगेड का अमला लगा हुआ है। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। वहीं फर्नेस में उत्पादन ठप हो गया है।
जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 में जो हाट ब्लास्ट वाल्व फटा है उसे बदलने के लिए कई दिनों से प्लान किया जा रहा था। परंत शटडाउन न मिलने की वजह से इसे बदला नहीं जा सका था। आज अचानक तेज आवाज के साथ हाट ब्लास्ट वाल्व फट गया। यह हाट ब्लास्ट वाल्व फर्नेस में उपर की ओर लगा था। इस फर्नेस में हाट मेटल उत्पादन की क्षमता आठ हजार टन है। यह संयंत्र का सबसे अत्याधुनिक एवं सबसे बड़ा फर्नेस है।