Sunday , November 24 2024
Breaking News

MP: गर्भवती की मौत के बाद स्वीपर ने पेट चीर कर निकाला शिशु, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

MP, after death of pregnant body of baby removed from womb by ripping stomach at panagar in jabalpur: digi desk/BHN/जबलपुर/पनागर थाना क्षेत्र में आठ माह की गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वाले उसकी अंतिम यात्रा को लेकर श्मशानघाट पहुंचे। वहां एक स्वीपर को बुलाया और उसने गर्भवती के पेट को ब्लेड से चीरा और गर्भ समेत ​शिशु के शव को बाहर निकाला गया। इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। अब रूह कंपा देने वाला यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इस मामले की शिकायत बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई है। मृतका के मायके वाले वीडियो पुलिस को सौंपकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची गौरा बाई ने शिकायत देते बताया कि उसकी बेटी राधा बाई की शादी 24 अप्रैल 2021 को पनागर निवासी गोपी पटेल से हुई थी। विवाह के बाद से ही उस पर मायके से बाइक और अन्य सामान लाने की मांग की जा रही थी। ससुराल वाले उसे परेशान भी करते थे। वह आठ माह की गर्भवती थी। इसी दौरान विगत 17 सितम्बर को अचानक राधा बाई की मौत हो गई। मामले में पनागर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

श्मशानघाट पहुंचकर निकलवाया गर्भस्थ मृत शिशु

बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने विगत 17 सितंबर को हुई राधा की मौत की सूचना मायके वालों को दी। वह पहुंचे और उसके तत्काल बाद अंतिम यात्रा श्मशान पहुंच गई। अर्थी को एक स्थान पर रखकर राधा के ससुराल वालों ने एक स्वीपर को बुलाया। स्वीपर से ब्लेड से राधा के पेट को कटवाया गया। स्वीपर ने एक के बाद कई बार पेट में ब्लेड चलाई। पेट चीरकर गर्भस्थ ​शिशु को निकालने का प्रयास किया, तो वह गर्भ सहित बाहर आ गया। गर्भ को काटकर ​शिशु के मृत शरीर को अलग किया गया। इसके बाद जहां राधा का दाह संस्कार किया गया, वहीं बाजू में मृत ​शि​शु के शव को दफना दिया गया।

वीडियो देखकर उड़े होश

इस पूरे घटनाक्रम का करीब दो मिनिट दो सेकंड का यह वीडियो सामने आया है। यही वीडियो लेकर राधा की मां गौरा और उसकी बहन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। जिसने इस वीडियो को देखा उसके होश उड़ गए। अधिकारियों के निर्देश पर पनागर पुलिस मायके और ससुराल वालों के बयान दर्ज कर रही है। पुलिस का कहना है कि जरुरत पड़ने पर दफन किए गए ​शिशु के शव को निकलवा कर जांच कराई जा सकती है।

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *