Sunday , November 24 2024
Breaking News

Diwali Upay: दीपावली तक करें तुलसी का ये उपाय, मां लक्ष्मी बरसा देंगी धन

Diwali upay 2022 kartik maas ke upay astrology remedies for tulsi get immense money and wealth: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ कार्तिक माह में तुलसी पूजा का खास महत्व है। सभी माह में कार्तिक माह श्रेष्ठ माना जाता है। मान्यता है कि इस माह में तुलसी का पूजन करने से साधक को माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। कार्तिक माह में भगवान श्रीहरि और लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। तुलसी को देवी लक्ष्मी का रूप माना गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार इल माह में विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करने से शुभ फल प्राप्त होता है। इस महीने यदि सुबह-शाम तुलसी पर दीपक जलाया जाए, तो धन की देवी की कृपा प्राप्त होती है।

जानिए कार्तिक माह में तुलसी के उपाय

– ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर तुलसी को जल अर्पित करें। इससे आपके सभी पापों से मुक्ति मिलेगी।

– कार्तिक माह में तुलसी को जल दिया जाए, तो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

– सुबह उठकर स्नान करें और स्वस्थ वस्त्र धारण करें। इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें। फिर महादेव की पूजा करके तुलसी माता को जल चढ़ाएं।

– कार्तिक माह में तुलसी मां को सिंदूर और हल्दी अर्पित करें। इसके बाद घी का दीपक जलाएं और सात बार परिक्रमा करें।

– मान्यता है कि भगवान विष्णु निंद्रा लोक से उठते ही सबसे पहले मां तुलसी की पुकार सुनते हैं।

– कार्तिक के महीने में पूरे 30 दिन तुलसी के नीचे घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए। यदि आप लगातार इतने दिन दीपक जलाने में असमर्थ हैं, तो देवोत्थान एकादशी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक कम से कम पांच दिन दीया जलाएं। तुलसी के पूजा करने पर मां लक्ष्मी के साथ कुबेरजी की कृपा प्राप्त होती है।

About rishi pandit

Check Also

किसी के मन की बात को आसानी से समझने के लिए समझें बॉडी लैंग्वेज

बॉडी लैंग्वेज की मदद से किसी के मन की बात को आसानी से पढ़ा जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *