Bhilai three sadhus were beaten up by a mob on suspicion of child theft in bhilais charoda: digi desk/भिलाई/ पुरानी भिलाई के चरोदा में भीड़ ने बच्चा चोरी के संदेह में तीन साधुओं की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने तीनों साधुओं को बचाया और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। खुर्सीपार क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह के गिरफ्त में आने के बाद शहर में बच्चा चोरी का डर लोगों को सताने लगा है। इसके कारण संदिग्ध लोगों की पिटाई के मामले में भी सामने आने लगे हैं। दशहरा के दिन दुर्ग जिले के भिलाई तीन क्षेत्र में साधुओं के भेष में घूम रहे तीन लोगों की पिटाई कर दी गई। पीड़ितों में गोविंदगढ़ जिला अलवर राजस्थान निवासी राजबीर सिंह, श्याम सिंह और अमन सिंह शामिल हैं। तीनों दुर्ग रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रैनबसेरा में रहते हैं और भिक्षावृत्ति करते हैं।
दुर्ग एसपी डा. अभिषेक पल्लव के मुताबिक भिलाई थाना क्षेत्र के चरौदा गांव में दशहरा के दिन तीन लोग साधू के भेष में घूम-घूमकर भीख मांग रहे थे। इस दौरान अफवाह उड़ी कि तीनों साधु के भेष में बच्चा चोर घूम रहे हैं। फिर क्या था भीड़ ने इनकी जमकर पिटाई कर दी। शिकायत मिलने के बाद इस मामले में भिलाई तीन पुलिस ने साधु भेषधारी तीनों व्यक्तियों का मुलाहिजा कराया। प्रारंभिक इलाज के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं पुलिस इस मामले में पिटाई करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पहचान कर रही है।