Thursday , May 29 2025
Breaking News

Chhatarpur: मंदिर की सीढ़‍ियों पर युवती का डांस, वीडियो वायरल, गृहमंत्री ने दिए मामला दर्ज करने के निर्देश

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बम्बरनैनी की सीढ़ियों पर फहड़ वीडियो बनाने के मामले में गृहमंत्री ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में गृहमंत्री ने टि्वट भी किया है। उल्लेखनीय है कि लवकुशनगर के मड़वा गांव निवासी नेहा मिश्रा ने मंदिर की सीढ़ियों पर डांस कर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया है। इस वीडियो में किए डांस पर बजरंग दल ने आपत्ति की है। बजरंग दल की ओर से कहा गया है युवती ने देवी के मंदिर की मान मर्यादा भंग की है। इससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने लवकुशनगर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर एफआइआर की मांग की है। बताया गया है कि फूहड़ डांस का यह वीडियो लवकुशनगर की प्रसिद्ध माता बम्बरनैनी की सीढ़ियों का है। दूसरा वीडियो हनुमान मंदिर अंजनी माता की सीढ़ियों का है। जिला अध्यक्ष राजकुमार गंगेले, जिला मंत्री योगेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र शर्मा ने कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या कहा गृहमंत्री ने

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टि्वट कर बताया कि छतरपुर में माता बम्बरबैनी मंदिर परिसर में आपत्तिजनक फिल्मांकन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए गए हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

चाचा-भतीजे हत्याकांड मामले से पर्दा उठ चुका, शराब नहीं डीजल कारोबारियों ने की चाचा-भतीजे की हत्या

मुरैना  चाचा-भतीजे हत्याकांड मामले से पर्दा उठ चुका है। मुरैना जिले के सिहौनियां क्षेत्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *