Banking Alert for SBI and PNB customers: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ पैसों के लेनदेन के लिए हर कोई आजकल ऑनलाइन पेमेंट का ही इस्तेमाल करते हैं और देश में डिजिटल पेमेंट भी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन साथ ही इससे जुड़े खतरे भी आए दिन सामने आते रहते हैं। हैकर्स का गिरोह लगातार नए वायरस व मालवेयर के जरिए मोबाइल हैक कर ठगी का प्रयास करते हैं। हैकर्स वायरस फिशिंग मैसेज का इस्तेमाल कर बैंक ग्राहक के मोबाइल में एक साप्टवेयर डाउनलोड करते हैं और फिर उसे हैक कर लेते हैं। ऐसे में हाल ही में एक वायरस को लेकर कई बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को आगाह किया। एसबीआई और पीएनबी सहित कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को SOVA मालवेयर अटैक को लेकर सतर्क किया है।
Banking Alert: SBI और PNB के ग्राहक हो जाएं सावधान, कहीं खाता न खाली कर दें SOVA मालवेयर
मिली जानकारी के मुताबिक मैलवेयर का असर SBI, PNB और Canara जैसे बड़े बैंकों पर ज्यादा हो रहा है। ये बैंक मैसेज के जरिए अपने ग्राहकों को SOVA मालवेयर के बारे में आगाह कर रहे हैं।
SBI अपने ग्राहकों को SOVA वायरस के बारे में मैसेज कर रहा है, जिसमें उसने बताया है कि SOVA एक Android-आधारित ट्रोजन मैलवेयर है। यह ग्राहकों की पर्सनल जानकारी चुका के लिए फर्जी बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को निशाना बना रहा है। जब ग्राहक नेट-बैंकिंग ऐप्स के जरिए से अपने खातों में प्रवेश करते हैं और लॉग इन करते हैं, तो यह मैलवेयर यूजर्स की सभी डीटेल चुरा लेते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक ने जानकारी दी है कि SOVA ट्रोजन मैलवेयर किसी भी अन्य एंड्रॉइड ट्रोजन की तरह फिशिंग SMS के माध्यम से यूजर्स के मोबाइल पर भेजा जाता है और इस नकली एंड्रॉइड ऐप को इंस्टॉल करने के बाद हैकर्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है। यह मैलवेयर फोन से कई तरह का डेटा चुरा सकता है।
एक बार इंस्टाल होने के बाद मैलवेयर को स्मार्टफोन से हटाना मुश्किल है। इससे बचने का एक ही उपाय है कि सावधानी बरती जाए। इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ऐप्स डाउनलोड करने के लिए हमेशा किसी भरोसेमंद ऐप स्टोर का इस्तेमाल करें।