India vs South Africa 1st T20: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ टी-20 विश्व कप की तैयारी में जुटी टीम इंडिया बुधवार से दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम के खिलाफ अपनी तैयारियों का जायजा लेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से मिली सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया उत्साहित है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने रिजर्व खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। सलाल यही है कि क्या प्लेइंग XI में ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह की वापसी होगी या नहीं? बता दें, इस सीरीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया गया है।
India vs South Africa 1st T20: पिच रिपोर्ट, वेदर कंडिशन
मुकाबला भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा। 7 बजे टॉस होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने यहां दो टी-20 मैच खेले हैं। एक मैच में न्यूजीलैंड को हराया जबकि दूसरे में वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था।ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल बताई जा रही है। शुरू में जरूर गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
India vs South Africa 1st T20 Predicted 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे