Sunday , November 24 2024
Breaking News

IIT Admission: IIT बॉम्बे पहली पसंद, इंदौर IIT में भी आ रहे  विद्यार्थी

IIT bombay first choice good students coming to indore iit too: digi desk/BHN/इंदौर/ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस में शीर्ष 100 रैंक लाने वालों में से 69 विद्यार्थी ने आइआइटी बॉम्बे में एडमिशन लिया है। आइआइटी मुंबई को पहली पसंद के रूप में चुने जाने का सिलसिला पिछले कई सालों से जारी है। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार परीक्षा में टॉप 93 रैंक तक हासिल करने वाले उम्मीदवारों ने अपनी पहली पसंद के रूप में आइआइटी बॉम्बे को चुना है। आइआइटी इंदौर में भी टॉप दौ हजार रैंक के कई विद्यार्थी ने प्रवेश लिया है। काउंसिलिंग अभी जारी है।

टॉप 100 रैंक लाने वालों में से 28 को आइआइटी दिल्ली में और तीन को आइआइटी मद्रास में एडमिशन मिला है। जेईई के अच्छे अंक वाले विधार्थी इस बार अपने शहर के इंजीनियरिंग कालेजों को भी वरीयता दे रहे हैं। इंदौर में विद्यार्थी एसजीएसआइटीएस और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के आइईटी को पसंद कर रहे है। आइआइटी संस्थानों के अलावा जोसा काउंसलिंग से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आइआइआइटी और अन्य सरकारी अनुदान प्राप्त तकनीकी संस्थानों में एडमिशन मिलता है।
इस वर्ष 23 आइआइटी में पिछले साल से ज्यादा 16598 सीटें हैं। पिछले वर्ष 2021 में 16238 सीटें थीं। नए आइआइटी मंडी, हैदराबाद, जोधपुर, पटना, पल्लकड़, धारवाड़ के साथ ही आइआइटी इंदौर में नई सीटें शामिल की गई हैं।
जेईई एडवांस परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी। रिजल्ट 11 सितंबर को जारी किया गया था। परीक्षा में 155538 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें से कुल 40712 सफल हुए थे। सफल होने वालों में 6516 लड़कियां हैं।

About rishi pandit

Check Also

मायावती की करारी हार के बाद बड़ा एलान, कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी बसपा

लखनऊ. यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बसपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *