Thursday , May 16 2024
Breaking News

T20 Cricket: टीम इंडिया का कमाल, AUS को सीरीज हराकर पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त

T-20 cricket team india surpasses pakistan to win most t20i matches in a calendar year: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और फाइनल टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। ताजा जानकारी यह है कि सीरीज में हार तो ऑस्ट्रेलिया को झेलना पड़ी, लेकिन असली चोट पाकिस्तान को पहुंची है। दरअसल, टीम इंडिया ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में टीम इंडिंया ने साल 2022 की 21वीं जीत दर्ज की। इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2021 में इंटरनेशनल टी-20 में 20 मैच जीते थे।

साल 2022 में टी-20 में टीम इंडिया का प्रदर्शन

टी-20 मैचों के लिहाज से भारतीय टीम के लिए साल 2022 शानदार रहा है। साल की शुरुआत में फरवरी में वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। जून में फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली जो 2-2 से बराबर रही, क्योंकि फाइनल मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। टीम इंडिया ने जुलाई में इंग्लैंड का दौरा किया जहां 2-1 से टी-20 सीरीज जीती। इसके बाद आयरलैंड को 2-0 से हराया। जुलाई-अगस्त में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया जहां पांच टी-20 मैचों की सीरीज 4-1 से जीती। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप जीतने में नाकाम रही।

T20WC के लिए टीम तैयार, अब द. अफ्रीका से मुकाबला

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज रखी थी। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अब टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से है। 28 सितंबर से शुरू हो रही इस सीरीज में 3 वनडे और तीन टी-20 खेले जाएंगे। इसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएगी।

South Africa tour of India 2022 

  • 28 सितंबर: पहला T20, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, शाम सात बजे
  • 02 अक्टूबर: दूसरा टी20, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी, शाम सात बजे
  • 04 अक्टूबर: तीसरा टी20, होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर, शाम सात बजे
  • 06 अक्टूबर: पहला वनडे, अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, 1:30 बजे
  • 09 अक्टूबर: दूसरा वनडे, JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची, 1:30 बजे
  • 11 अक्टूबर: तीसरा वनडे, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, 1:30 बजे से

About rishi pandit

Check Also

कोविशील्ड और कोवैक्सीन पर नई मुसीबत, खतरे में पड़ सकती है निजी जानकारी

नई दिल्ली  कोरोनावायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर जारी चर्चाओं के बीच अब एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *