Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर ने किया बाल वस्त्र दान अभियान का शुभारंभ, 25 अक्टूबर तक चलेगा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में मझगवां, परसमनिया पहाड़ी अंचल सहित शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में कमजोर वर्ग के परिवार के जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों के मौसम में वस्त्र और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक एक माह तक बाल वस्त्र दान अभियान चलाया जा रहा है। शून्य से 15 वर्ष आयु के बच्चों के वस्त्र संग्रह के लिये चलने वाले अभियान का शुभारंभ रविवार को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बाल कल्याण समिति कार्यालय जवाहर नगर में मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कलेक्टर की पत्नी श्रीमती नेहा वर्मा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधा मिश्रा, सदस्य श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री सौरभ सिंह, परियोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, अभय द्विवेदी, बाल संरक्षण अधिकारी अमर सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, पूर्व केंद्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, सौरभ सिंह, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव तथा रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा सहित अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने बच्चों के लिए नए और पुराने अनुपयोगी बाल वस्त्रों का दान किया। वस्त्र दान करने वालों में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, आरती शुक्ला, राखी होतचंदानी, मोना ग्रोवर, अलका, रत्ना निगम एवं पूजा गुप्ता के नाम भी शामिल हैं।

विशुद्ध रूप से इस सामाजिक और सेवा के अभियान में कलेक्टर की पत्नी श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा के नेतृत्व में बाल कल्याण समिति और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग एवं समन्वय से 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक बाल वस्त्र दान के संग्रह का अभियान चलेगा। इसके लिए सतना शहर में अलग अलग क्षेत्र में 6 कलेक्शन प्वांइट बनाए गए हैं। इन प्वाईंट पर जिले का कोई भी नागरिक अपने घर से अनुपयोगी कपड़े अथवा नये कपड़े दान कर सकेंगे। एक माह बाद संग्रहित पुराने कपड़ो को धुलवाकर और प्रेस के बाद नये कपड़ों के साथ जिले के आवश्यकता वाले बच्चों को मौके पर पहुंच कर वितरण किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *