छुहिया घाटी के वैकल्पिक मार्ग मिलने से सफर होगा आसान
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने बताया कि सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र में गोविंदगढ़ से वाया जिगना, झिन्ना, भैसरहा होते हुए भरतपुर तक टू-लेन सड़क निर्माण के लिए 178 करोड़ 62 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि बीते वर्ष छुहिया घाटी मार्ग पर एक बस के नहर में गिर जाने से दुखद घटना भी हो चुकी है और इस मार्ग पर अक्सर छुहिया घाटी में भारी वाहन ट्रकों के बिगड़ने से जाम की स्थिति पैदा होती है। राज्यमंत्री श्री पटेल के वैकल्पिक मार्ग के सुझाव पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी सहमति जताई थी। अमरपाटन क्षेत्र में वैकल्पिक मार्ग के रूप में बड़ी सौगात मिलने पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने बताया कि रीवा-सतना से सिंगरौली और शहडोल की ओर जाने वाले वाहनों को छुहिया घाटी के जाम का सामना करना पड़ता था। इस सड़क के बन जाने से अमरपाटन क्षेत्र की लगभग 20 से 25 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण जनों को आवागमन का सीधा लाभ मिलेगा।
लाईन, ट्रांसफार्मर का मेंटीनेंस करें, ट्रिपिंग रोकें-राज्यमंत्री
राज्यमंत्री ने ली विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की बैठक
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने रविवार को अमरपाटन में संभागीय विद्युत वितरण कंपनी अमरपाटन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में विद्युत आपूर्ति और वितरण की समीक्षा की। इस मौके पर विद्युत वितरण कंपनी के अमरपाटन के डिविजनल इंजीनियर, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने विद्युत अधिकारियों से कहा कि बिजली की लाइन और ट्रांसफार्मर्स का प्रॉपर मेंटीनेंस करें, ताकि बिजली की ट्रिपिंग और लो वोल्टेज सप्लाई रोकी जा सके। उन्होंने अमरपाटन उपसंभाग में सुगम और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक संसाधनों के प्रस्ताव भी अधिकारियों से मांगे। बैठक में बताया गया कि बिजली की ट्रिपिंग के समाधान के लिए पावर लोड को देखते हुए अमरपाटन में 65 एमवीए का बड़ा ट्रांसफार्मर स्थापित करना आवश्यक है। साथ ही रामनगर, मझगवां और झिन्ना में 132/33 केव्हीए का सब स्टेशन तथा खरमसेड़ा, झिन्ना, रामगढ़ में सब स्टेशन, बड़वार और सन्नेही में विद्युत वितरण केंद्र तथा रामनगर में ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र की स्थापना आवश्यक होगी। इसके अलावा रामनगर और अमरपाटन के लिए दो लोडर जीप भी जरूरी हैं। राज्यमंत्री ने प्रस्ताव को राज्य शासन स्तर से स्वीकृत कराकर 6 माह के भीतर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।