Saturday , December 28 2024
Breaking News

Katni: सड़क पर घायल दर्द से कराह रहा था, एंबुलेंस नहीं आई तो जेसीबी से ले गए अस्पताल..!

कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कटनी जिले में एंबुलेंस ने मिलने पर जेसीबी के पंजे में घायल युवक को लेटाकर अस्पताल ले जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बरही थाना इलाके में खितौली रोड पर बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद जब घायल युवक को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने घायल को जेसीबी के पंजे में लेटाकर अस्पताल पहुंचाया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार गैरतलाई निवासी महेश बर्मन बाइक चला रहा था। शाम को अज्ञात वाहन ने खितौली रोड मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा दर्द से कराह रहा था। जिसको देखकर लोगों ने एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया, लेकिन एंबुलेंस के नहीं आने पर लोगों घायल को बरही अस्पताल जेसीबी के पंजे पर लेटाकर पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। युवक का एक पैर फैक्चर हो गया है। उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बरही थाना मिली जानकारी के अनुसार हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

गरिमा में प्रथम अवसर में ही उत्तीर्ण की आईसीए आई की परीक्षा

मंडला कल दिनांक 26 दिसंबर 2024 आईसीए आई के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *