Friday , November 29 2024
Breaking News

Secunderabad: होटल में लगी आग, 8 लोगों की मौत मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

Fire Accdient: digi desk/BHN/ हैदराबाद के सिकंदराबाद में एक होटल के बेसमेंट में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई। आज तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। कल रात लगी इस आग में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को 3-3 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के ग्रेटर हैदराबाद इलाके में मौजूद रूबी होटल की बिल्डिंग के बेसमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग यूनिट थी। यहीं बैटरी फटने से आग लगी और फिर तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। वैसे पुलिस ने अभी आग लगने की वजह के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं दी है। आग इतनी जबरदस्त थी कि पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। होटल में मौजूद गेस्ट बुरी तरह फंस गये और जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे। आसपास के लोगों ने उनकी मदद की। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकाला।

पीएम ने जताया दुख

इस घटना पर पीएम मोदी ने भी गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।

 

About rishi pandit

Check Also

चक्रवात फेंगल को लेकर अर्लट मोड में पूर्वी नौसेना कमान

नई दिल्ली चक्रवात फेंगल इस समय बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है और अगले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *