सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी और एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव ने सोमवार को सतना जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चित्रकूट से संबद्ध सिद्धा पहाड़ी और सरभंगा क्षेत्र का भ्रमण किया। कमिश्नर श्री सुचारी ने अधिकारियों से क्षेत्र के धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करते हुये धार्मिक स्थानों के संरक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, एसडीओपी आशीष जैन, तहसीलदार नितिन कुमार झोड़ सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 10 सितंबर को
सांसद सतना गणेश सिंह की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 10 सितंबर 2022 को आयोजित की जायेगी। बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनहितैषी कल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं एवं लाभार्थियों की विभागवार और संख्यावार समीक्षा, बरगी बांध के दायीं तट के नहरों, बाणसागर की नहरों के निर्माण, मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं किसान उत्पादक समितियों (एफपीओ) के गठन एवं कार्य योजना के संबंध में चर्चा कर समीक्षा की जायेगी।
नजूल भूमि संबंधी बैठक आज रीवा में
संभाग स्तरीय नजूल भूमि निवर्तन समिति की बैठक 6 सितम्बर को कमिश्नर कार्यालय सभागार में प्रातः 11.30 बजे से आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता कमिश्नर अनिल सुचारी करेंगे। बैठक में स्थाई लीज के प्रकरणों पर विचार किया जाएगा। समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।