सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुनीन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि युनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत अग्निवीर स्कीम में सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, वीर नारियों के बच्चों तथा सेवारत सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के सगे भाइयों की भर्ती सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), टेकनिकल ट्रेड तथा ट्रेडमैन कटेगरी की ट्रेड वाइज भर्ती 19 सितम्बर 2022 को सुबह 4 बजे से 3 ईएमई सेन्टर भोपाल के टी जंक्शन गेट में आयोजित की जायेगी। इस भर्ती के लिये आयु सीमा 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष है। यह आयु सीमा केवल 2022-23 की भर्ती के लिये ही निर्धारित की गई है। इस विषय से संबंधित जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सतना से सम्पर्क किया जा सकता है।
अतिथि शिक्षक को बोनस के रूप में 25 अंक
शैक्षणिक सत्र 2018-19 में 03 माह या इससे अधिक कार्य कर चुके अतिथि शिक्षक को बोनस के रूप में 25 अंक के साथ स्कोर कार्ड जनरेट किया गया है। आवेदकों से प्राप्त अभ्यावेदन के अनुसार अवगत कराया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में अतिथि शिक्षक के रूप में 72 कार्य दिवस से अधिक कार्य किया है, किन्तु पोर्टल से मानदेय जनरेट नहीं होने के कारण स्कोर कार्ड में 25 अंक प्रदर्शित नहीं हो रहे है।
आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा इस आशय के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त संकुल प्राचार्य को कहा है कि जारी निर्देशानुसार आवेदक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र प्रस्तुत दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
पीएचडी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 सितंबर तक
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली अनुसूचित जाति, जनजाति और सभी वर्गों के दिव्यांग विद्यार्थियों को पी.एच.डी. छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए। नवीन एवं नवीनीकरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति आवेदन की जानकारी के लिए उच्च शिक्षा विभाग की विभागीय वेबसाइट पर ’नवीन निर्देश’ उपलब्ध है।