Friday , May 17 2024
Breaking News

पेट्रोल डीजल की कीमत में भारी बढ़ोतरी, जानिए क्या हो गए भाव

Petrol Diesel Price Hike: नई दिल्ली/ देश में तेल की कीमतों में भारी तेजी देखी जा रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है , जिससे कीमतों में आग लग गई है। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 45 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस बढ़त के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.89 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71.86 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई।

क्रूड आइल की मांग बढ़ने से बढ़ी कीमत

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की मांग बढ़ने के कारण हुई है। शुक्रवार सुबह क्रूड ऑयल WTI 45.02 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल 47.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा है। बाजार विशेषज्ञों की माने तो क्रूड ऑयल की कीमतें जल्द ही 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर सकती हैं। दरअसल, कोरोना वैक्सीन के विकास को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों से क्रूड मार्केट में मांग तेजी बढ़ी है, जिसका असर कीमतों पर दिखाई दे रहा है।

महानगरों ने ये है आज के भाव

यदि भारतीय महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात करें तो मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल बढ़ोत्तरी के साथ 88.58 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल बढ़ोत्तरी के साथ 78.38 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं दक्षिणी शहर चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल 84.91 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 77.30 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है, वहीं बेंगलुरु में शुक्रवार को पेट्रोल 84.63 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 76.18 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है।

कोलकाता – शुक्रवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 83.44 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 75.43 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है।

रांची – शुक्रवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 81.40 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 76.07 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

पटना – शुक्रवार को पेट्रोल का भाव बढ़त के साथ 84.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 77.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

लखनऊ  पेट्रोल शुक्रवार को बढ़त के साथ 82.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.19 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

चंडीगढ़ – शुक्रवार को पेट्रोल 78.85 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.61 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

नोएडा – शुक्रवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 82.28 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

About rishi pandit

Check Also

EPFO ने आवास, शादी और एजुकेशन के लिए ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की सुविधा शुरू की, अब 3 से 4 दिन में अकाउंट में आ जाएगा पैसा

नई दिल्ली कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने यूजर्स को खुशखबरी दी है। EPFO ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *