Friday , July 4 2025
Breaking News

MP: Serial Killer: सागर का सीरियल किलर दबोचा गया, भोपाल में की चौकीदार की पांचवीं हत्या

MP crime news sagar sirfira serial killer arrested from bhopal: digi desk/BHN/भोपाल/ सागर में सिलसिलेवार चार चौकीदारों की हत्या करने वाले सिरफिरे कातिल ने पुलिस गिरफ्त में आने से पहले भोपाल में भी एक चौकीदार को मौत की नींद सुला दिया। वारदात को उसने खजूरी सड़क थाना इलाके में गुरुवार–शुक्रवार की दरमियानी रात को एक मार्बल की दुकान में अंजाम दिया था। उसने दुकान में रखे छोटे मंदिर बनाने के लिए रखे मार्बल के छोटे पिलर से चौकीदार के सिर पर वार किया था। हत्या करने के बाद वह चौकीदार का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया था। सागर पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गर्इ है। उसके ऊपर सागर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया हुआ था।

खजूरी सड़क थाना पुलिस ने मुताबिक सागर पुलिस जिले में हुर्इ चौकीदारों की चार हत्याओं के मामले में सीरियल किलर की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे लालघाटी के पास से संदेह के आधार पर एक युवक का हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने सागर में चौकीदारों की हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपित की पहचान शिव प्रसाद धुर्वे के रूप में हुई। वह सागर के केसली का रहने वाला है। पुलिस उसे लेकर सागर के लिए रवाना हो गई।

भोपाल पुलिस को नहीं लगी भनक

रास्ते में हुई पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि रात में उसने खजूरी सड़क क्षेत्र में एक मार्बल की दुकान में सो रहे चौकीदार की भी हत्या की है। चौकीदार का मोबाइल फोन भी उसके पास से बरामद हुआ। सागर पुलिस ने तत्काल मार्बल दुकान में हुई हत्या के बारे में भोपाल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम खजूरी सड़क स्थित श्री गौराजी मार्बल एंड टाइल्स की दुकान पर पहुंची। दुकान में अंदर जाकर देखा तो वहां काम करने वाला चौकीदार 23 वर्षीय सोनू वर्मा मृत पड़ा था। उसके सिर पर मार्बल के छोटे पिलर से वार किया गया था। सोनू का मोबाइल फोन भी गायब था। मूलत: भिंड का रहने वाला सोनू पुत्र सुरेश वर्मा ईगाह हिल्स स्थित वाजपेयी नगर मल्टी में रहता था।

मालूम हो कि सागर में मकरोनिया थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन ब्रिज के चौकीदार 58 वर्षीय उत्तम रजक की 1 मई को सिर पर डंडों के वार से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 27 व 28 अगस्त को सागर के कैंट थाना क्षेत्र में दो चौकीदारों की और 30 अगस्त को तीसरे चौकीदार की हत्या हुई थी। चारों हत्याओं में सिर पर पत्थर पटक कर या अन्य किसी वस्तु से गंभीर चोट पहुंचाकर घटना को अंजाम देना सामने आया था। इसके बाद ही सीरियल किलिंग की आशंका सामने आई थी। सागर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित किया था और बुधवार को उसका स्कैच भी जारी किया था। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में गुरुवार को ही सागर पुलिस को सभी स्तर पर पड़ताल करते हुए जल्द से जल्द हत्याओं की गुत्थी सुलझाने के आदेश दिए थे।

 

About rishi pandit

Check Also

मैहर में धान उपार्जन में लापरवाही, 6526 क्विंटल धान की कमी पाई गई, आर्थिक क्षति की वसूली के लिए दोषियों की जमीन नीलाम की जाएगी

मैहर  मैहर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां खरीफ उपार्जन वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *