Saturday , May 18 2024
Breaking News

IND vs PAK, Asia Cup 2022: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, हार्दिक-जडेजा की दमदार  बल्लेबाजी

Asia Cup 2022, Ind vs Pak, Group A, 2nd Match: digi desk/ BHN/ दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। हार्दिक पांड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 148 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक ने 33 नाबाद रन बनाये और 3 विकेट झटके। वैसे टीम इंडिया की शुरुआती खराब रही। केएल राहुल बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गये। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संभल कर खेलना शुरु किया और टीम का स्कोर 50 तक पहुंचाया। लेकिन इसी समय रोहित शर्मा नावज की गेंद पर आउट हो गये। इसी ओवर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली भी कैच दे बैठे। रोहित ने 12 और विराट ने 35 रनों का योगदान दिया। सूर्य कुमार ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाये, लेकिन टिक नहीं पाए। लेकिन रवीन्द्र जडेजा ने पारी को अच्छी तरह संभाला और 35 रनों की शानदार पारी खेली।

पाकिस्तान की पारी

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को शुरुआत में ही झटका लगा, जब भुवनेश्वर कुमार की गेंट पर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम सिर्फ 10 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। फख़र जमान को भी आवेश खान ने सस्ते में चलता कर दिया। 100 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान की आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 43 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाये। उनके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 147 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि हार्दिक ने 3 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह को 2 और आवेश खान को 1 विकेट मिला

टीम में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को चुना गया है। वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के साथ आवेश ख़ान को तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर शामिल किया गया है। इस मैच के साथ ही विराट कोहली ने अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इस तरह वह तीनों प्रारूपों 10 मैच खेलनेवाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गये हैं।

भारत: प्लेइंग XI

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, हार्दिक जाडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश ख़ान, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान: प्लेइंग XI

बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिज़वान (कीपर), फ़ख़र ज़मान, इफ़्तिख़ार अहमद, ख़ुशदिल शाह, आसिफ़ अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब ख़ान, नसीम शाह, हारिस रउफ़, शाहनवाज़ दहानी।

About rishi pandit

Check Also

दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से सबक लेकर प्रो लीग के लिये तैयार नई कप्तान सलीमा

दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से सबक लेकर प्रो लीग के लिये तैयार नई कप्तान सलीमा FIH …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *