Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Indian Railway : एर्नाकुलम एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें लखनऊ मंडल में बदले मार्ग से चलेंगी

Bhopal railway news, 16 trains including ernakulam express will run on changed route in lucknow division: digi desk/BHN/भोपाल/ एर्नाकुलम एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें इस हफ्ते लखनऊ मंडल के कुछ स्टेशनों के बीच बदले मार्ग से चलेंगी। इनमें से सभी ट्रेनें भोपाल से होकर ही गुजरेंगी, लेकिन इनमें से लखनऊ की ओर से आने वाली कुछ ट्रेनें मामूली देरी से भोपाल पहुंच सकती है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मानक नगर स्टेशन पर अतिरिक्त् लूपलाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने के काम के चलते रेलवे ने यह निर्णय लियाा है।

ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

  • – पुणे से 30 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्स. उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर के रास्ते चलेगी।
  • – पनवेल से 29, 30 व 31 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्स. बदले मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
  • – लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 व 31 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्स. बदले मार्ग कानपुर सेंट्रल-उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ जंक्शन-ऐशबाग के रास्ते चलेगी।
  • – कोच्चूवेली से 28, 30, 31 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 12512 कोच्चूवेली-गोरखपुर राप्तीसागर एक्स. उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ जंक्शन-ऐशबाग से चलेगी।
  • – यशवंतपुर से 29 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 12592 यशवंपुर-गोरखपुर एक्स. उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ जंक्शन-ऐशबाग से होकर चलेगी।
  • – एर्नाकुलम से 26 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्स. उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर-लखनऊ जंक्शन-ऐशबाग होकर चलेगी।
  • – गोरखपुर से 28 अगस्त, एक व दो सितंबर को चलने वाली ट्रेन 12511 गोरखपुर-कोच्चूवेली राप्तीसागर एक्स. ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव होकर चलेगी।
  • – गोरखपुर से 31 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 12589 गोरखपुर-सिकंराबाद एक्स. ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलेगी।
  • – बरौनी से 29 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्स. ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलेगी।
  • – गोरखपुर से 29 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 22533 गोरखपुर-यशवंपुर एक्स. ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलेगी।
  • – गोरखपुर से 28 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष ट्रेन ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन-आलमनगर-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलेगी।
  • – यशवंपुर से 31 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 22534 यशवंपुर-गोरखपुर एक्स. कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन उन्नाव, ऐशबाग, बादशहनगर, बाराबंकी एवं गोंडा होकर नही चलेगी।
  • – गोरखपुर से 30 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस मुम्बई अन्त्योदय एक्स. गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी, गोंडा-लखनऊ होकर नही चलेगी।
  • – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 31 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 12598 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस मुम्बई-गोरखपुर अन्त्योदय एक्स. कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग-प्रतापगढ़-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी, यह लखनऊ व गोंडा होकर नहीं चलेगी।
  • – कामाख्या से 28 अगस्त को चलने वाली ट्रेन 19306 कामाख्या-डा. अांबेडकर नगर एक्स. वाराणसी़-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर व लखनऊ होकर नही चलेगी।
  • – डा. अांबेडकर नगर से एक सितंबर को चलने वाली ट्रेन 19305 डा. आंबेडकर-कामाख्या एक्स. कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के रास्ते चलेगी। लखनऊ, सुल्तानपुर एवं जौनपुर सिटी होकर नही चलेगी।

About rishi pandit

Check Also

शिवपुरी डीएम ऑफिस में आग लगने के मामले में सरकारी अफसर सहित 3 गिरफ्तार, जानिए इसकी वजह

शिवपुरी  शिवपुरी जिलाधिकारी ऑफिस में आग लगने के मामले में एक सरकारी कर्मचारी सहित तीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *