Sunday , May 4 2025
Breaking News

Katni: तेज रफ्तार बस पलटी, 13 यात्री घायल, अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बहोरीबंद से बाकल की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें सवार 24 में से 13 यात्री घायल हो गए। घायलों में चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनको इलाज के लिए बाकल थाना की पुलिस ने बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार बहोरीबंद से बाकल के लिए पांडेय बस सर्विस की बस क्रमांक सीजी-04, ई- 2933 यात्रियों को लेकर दोपहर में रवाना हुई थी। बहोरीबंद से लगभग 12 किलोमीटर दूर खमतरा के पास पेट्रोल पंप के सामने दोपहिया वाहन को बचाने में बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे बस बेकाबू हो गई और खेत में जाकर पलट गई। हादसे की जानकारी लगने पर तुरंत बाकल थाना प्रभारी प्रीति पांडे स्टाफ के साथ पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला।

पुलिस ने घायलों को तुरंत प्राथमिक इलाज के लिए निजी वाहनों और एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्‍सकों और नर्सो ने घायलों को प्राथमिक इलाज दिया। बताया जाता है कि 13 घायलों में नौ यात्रियों को मामूली चोटें हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। वहीं चार यात्रियों को सिर, पैर, हाथ में गंभीर चोट होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है। बाकल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

 ये हुए घायल

बस पलटने से चांदनखेडा निवासी राहुल बर्मन पिता राम कुमार, हिनौता जबलपुर निवासी राकेश बर्मन पिता सीताराम बर्मन, रैपुरा निवासी पप्पू दाहिया पिता बिट्टन दाहिया गंभीर घायल हुए है। दो बालिकाएं गिदुरहा निवासी अहान सिंह पिता अमर सिंह और अमृता सिंह पिता अमर सिंह के गंभीर घायल होने पर जबलपुर भेजा गया है। इसके अलावा मसंधा निवासी छोटे चौधरी पिता लटकुरिया चौधरी, हेमलता पिता मदन विश्वकर्मा, गिदुरहा निवासी नथ्थू प्रधान पिता किशोरी, पथरारी पिपरिया निवासी कमला चौधरी पिता सुनील चौधरी, पटी खुर्द निवासी सुमन गोंड पिता अनिल गोंड, जबलपुर निवासी अब्दुल रातीफ मोहम्मद हबीब, निमास निवासी गुलाब चक्रवर्ती पिता सुम्मा, निमास निवासी अर्जुन चक्रवर्ती पिता मेलू, पटी खुर्द निवासी विकास गोड पिता अनिल गोड, मनीषा गोड पिता अनिल गोड, कलाईयाकला निवासी गांगोत्री विश्वकर्मा पिता मदन विश्वकर्मा, गिदुरहा निवासी अंजना सिंह पिता अमर घायल हुए हैं।

About rishi pandit

Check Also

महाकाल परिसर में खोदाई से निकले एक हजार साल पुराने मंदिर को पुनर्निर्मित करने की पूरी तैयारी

उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में नवनिर्माण के लिए की जा रही खोदाई से निकले एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *