Monday , July 8 2024
Breaking News

National: केजरीवाल ने कल सुबह बुलाई विधायकों की बैठक, सरकार गिराने की साजिश पर चर्चा

 

Arvind kjriwal called meeting aap mla: digi desk/BHN/दिल्ली/ दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कल सुबह 11 बजे अपने आवास पर सभी AAP विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें मौजूदा राजनीतिक स्थिति, ED और CBI द्वारा AAP नेताओं पर छापेमारी और भाजपा द्वारा कथित तौर पर दिल्ली सरकार को उखाड़ फेंकने के प्रयास पर चर्चा होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों ने उनसे कहा है कि उन्हें पार्टी तोड़ने के लिए धमकाया जा रहा है और रिश्वत की पेशकश की जा रही है। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र भी बुलाया है। सत्र के दौरान सीबीआई, ईडी की कार्रवाई को लेकर भी चर्चा होगी।

कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

कांग्रेस को एक और झटका देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने पद से इस्तीफा दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने त्यागपत्र में जयवीर ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके निर्णय अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं होते हैं, बल्कि उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित होते हैं, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि वह पार्टी में अब युवाओं का भविष्य नहीं देख पा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जयवीर शेरगिल काफी समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे। उन्हें पार्टी ने पिछले कुछ समय से प्रेस क्रॉन्फ्रेंस करने की अनुमति भी दी थी। पेशे से वकील जयवीर शेरगिर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। ये उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कानूनी मदद करने के लिए 24 घंटे कानूनी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया था। वह पार्टी की ओर से अक्सर टीवी डिबेट में शामिल होते रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

NEET-UG मामले पर आज की सुनवाई पूरी, 11 जुलाई को अगली सुनवाई

नई दिल्ली नीट पेपर लीक विवाद इन दिनों देश में बड़ा मुद्दा बना हुआ है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *