Saturday , December 28 2024
Breaking News

IND vs ZIM 2nd ODI : दूसरे वनडे में भारत ने जिम्‍बाब्‍वे को 5 विकेट से दी मात, सीरीज में 2-0 की लीड

IND vs ZIM 2nd ODI: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/  भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला गया। भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सीन विलियम्स के 42 और रयान बर्ल के 39 रनों की पारी के दम पर 161 रन बनाए। जवाब में 25.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली भारतीय टीम के तरफ से एक बार फिर नई ओपनिंग जोड़ी उतरी। केएल राहुल और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की लेकिन जल्द ही राहुल 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें न्याउची ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दूसरे विकेट के रूप में धवन 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तनाका चिवांगा ने इनोसेंट के हाथों कैच करवाया। भारत को तीसरा झटका जोंग्वे ने दिया। उन्होंने 6 रन के निजी स्कोर पर किशन को बोल्ड किया। एक छोर को थाम कर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 33 रन बनाने के बाद जोंग्वे की गेंद पर इवान को अपना कैच दे बैठे। दीपक हुड्डा ने 25 रन की पारी खेली और रजा की गेंद पर आउट हुए।

स्कोर बोर्ड- भारत बनाम जिंबाब्वे

टास : भारत (गेंदबाजी)

परिणाम : भारत पांच विकेट से जीता

मैन आफ द मैच : संजू सैमसन

जिंबाब्वे : 161 (38.1 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

टी कैतानो का. संजू बो. सिराज 07, 32, 00, 00

इनोसेंट केइया का. संजू बो. शार्दुल 16, 27, 02, 00

वेसली एम का. संजू बो. प्रसिद्ध 02, 12, 00, 00

रेजिस चकाबवा का. गिल बो. शार्दुल 02, 05, 00, 00

सिकंदर रजा का. इशान बो. कुलदीप 16, 31, 00, 00

सीन विलियम्स का. धवन बो. हुड्डा 42, 42, 03, 01

रियान बर्ल नाबाद 39, 47, 03, 01

ल्यूक जोंगवे बो. शार्दुल 06, 16, 01, 00

ब्राड इवांस बो. अक्षर 09, 13, 01, 00

विक्टर एन रन आउट 00, 00, 00, 00

तनाका चिवांगा रन आउट 04, 04, 01, 00

अतिरिक्त : (लेबा-4, वा-14) 18

कुल : 38.1 ओवर में 161 रनों पर सभी आउट

विकेट पतन : 1-20 (कैतानो, 8.4), 2-27 (केइया, 11.1), 3-29 (चकाबवा, 11.6), 4-31 (वेसली, 12.4), 5-72 (रजा, 20.6), 6-105 (सीन, 27.6), 7-129 (ल्यूक, 32.3), 8-149 (इवांस, 36.6), 9-156 (विक्टर, 37.2)

गेंदबाजी

मोहम्मद सिराज 8-2-16-1

प्रसिद्ध कृष्णा 6.1-1-28-1

शार्दुल ठाकुर 7-0-38-3

अक्षर पटेल 7-1-20-1

कुलदीप यादव 8-0-49-1

दीपक हुड्डा 2-0-6-1

भारत : 167/5 (25.4 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

शिखर धवन का. केइया बो. चिवांगा 33, 21, 04, 00

केएल राहुल एलबीडब्ल्यू बो. विक्टर 01, 05, 00, 00

शुभमन गिल का. इवांस बो. ल्यूक 33, 34, 06, 00

इशान किशन बो. ल्यूक 06, 13, 00, 00

दीपक हुड्डा बो. रजा 25, 36, 03, 00

संजू सैमसन नाबाद 43, 39, 03, 04

अक्षर पटेल नाबाद 06, 07, 01, 00

अतिरिक्त : (बा-1, नोबा-1, वा-18) 20

कुल : 25.4 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन

विकेट पतन : 1-5 (राहुल, 1.4), 2-47 (धवन, 6.3), 3-83 (किशन, 11.4), 4-97 (गिल, 13.6), 5-153 (दीपक, 23.3)

गेंदबाजी

तनाका चिवांगा 7-0-38-1

विक्टर एन 4-0-32-1

ल्यूक जोंगवे 4-0-33-2

ब्राड इवांस 4-0-21-0

सिकंदर रजा 4-0-16-1

सीन विलियम्स 1-0-13-0

वेसली एम 1-0-7-0

इनोसेंट केइया 0.4-0-6-0

About rishi pandit

Check Also

कुकी आतंकवादियों का निर्दोष लोगों पर हमला कायरतापूर्ण : सीएम बीरेन सिंह

इंफाल मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार को इंफाल ईस्ट जिले के दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *