Friday , May 10 2024
Breaking News

Hartalika Teej: इस खास दिन होगी हरतालिका तीज, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा की सामग्री

Hartalika Teej 2022:digi desk/BHN/ हर साल अखंड सौभाग्य की कामना के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। इस बार हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त को रखा जाने वाला है। पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि तो हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं सुख-समृद्धि और सौभाग्य की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं। यह व्रत हरियाली तीज और कजरी तीज की तरह ही होता है। इस दिन चंद्र देव को अर्घ्य देने के बाद ही स्त्रियां व्रत खोलती है। इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन में सुख और शांति बनी रहती है। साथ ही रिश्ता मजबूत होता है। आइए जानते हैं हरतालिका तीज के तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा सामग्री के बारे में।

हरतालिका तीज तिथि और शुभ मुहूर्त

  • भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि प्रारंभ – 29 अगस्त सोमवार, दोपहर 03:20 से शुरू
  • भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि प्रारंभ – 29 अगस्त सोमवार, दोपहर 03:20 से शुरू

हरतालिका तीज की पूजा के लिए सभी सामग्री पहले से ही एकत्र करके रख लेनी चाहिए। इससे आपको पूजा के समय किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्ति मिट्टी से बनेगी। इनके लिए आप शुद्ध मिट्टी लें। इसके अलावा पीली वस्त्र, केले का पत्ता, जनेऊ, सुपारी, रोली, बेलपत्र, धतूरा, शमी के पत्ते, दूर्वा, कलश, अक्षत, घी, कपूर, गंगाजल, दही, शहद और 16 श्रृंगार का समान सिंदूर, बिंदिया, मेंहदी, कुमकुम आदि ले आएं। इसके साथ ही शुद्ध घी, दीपक, धूप आदि ले आएं।

About rishi pandit

Check Also

सपनों में धातु का सपना देखना: अर्थ और व्याख्या

सपने देखना एक प्राकृतिक क्रिया है. हर कोई नींद में सपने देखता है. सपने में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *