Saturday , July 12 2025
Breaking News

Raju Shrivastava Health Update: राजू की गंभीर हालत की खबरों के बीच पत्नी ने बताया सेहत का हाल, तबीयत में हुआ सुधार

Raju Shrivastava Health Update: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/  इस समय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। सभी लोग उनकी सेहत को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि पिछले 9 दिनों से राजू एम्स में भर्ती हैं। वही गुरुवार की रात राजू को न्यूरो कार्डियोलॉजी साइंस के आईसीयू में भर्ती किया गया है। रिपोर्ट मिली थी कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड है। वह रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है। वहीं उनकी हेल्थ की खबरों के बीच राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने कॉमेडियन की हेल्थ की लेटेस्ट अपडेट दी है। राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव की तरफ से राजू के मुख्य सलाहकार अजीत सिन्हा ने यह बताया है कि राजू की सेहत में कल की तुलना में आज सुधार हो रहा है।

राजू की पत्नी ने दिया यह बयान

अजीत सिन्हा ने बताया है कि सभी से प्रार्थना है कि वे प्रार्थना करें कि राजू जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। इस खबर को सुनकर राजू के फैंस को काफी राहत मिली है। बताया गया था कि कल राजू की हालत काफी गंभीर हो गई थी। वहीं आज उनकी हालत में सुधार हो गया है। यह बात राजू की पत्नी ने दिल्ली से फोन करके राजू के मुख्य सलाहकार अजीत सिन्हा को दी है।

अजीत सिन्हा ने की हेल्थ अपडेट

अजीत सिन्हा का यह कहना है कि शिखा भाभी ने मुझे यह बताया है कि डॉक्टरों ने आज फिर चेकअप करने के बाद यह जानकारी दी है कि कल की तुलना में आज राजू की सेहत में काफी सुधार हुआ है। वहीं राजू के दोस्त ने बताया है कि राजू की सेहत को लेकर मीडिया में जितनी भी अफवाहें चल रही है उससे परिवार काफी आहत में है। डाॅक्टर्स उन्हें अपनी निगरानी में रखे हुए हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

कन्नड़ टेलीविजन एक्ट्रेस मंजुला पर चाकू से हमला, हत्या के आरोप में पति अमरीश को किया गिरफ्तार

बेंगलुरु  कन्नड़ टेलीविजन एक्ट्रेस मंजुला, जिन्हें स्क्रीन पर श्रुति के नाम से जाना जाता है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *