Monday , July 14 2025
Breaking News

Shahdol : शहडोल में शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद चुनाव कराने गए कर्मचारी का हुआ था मर्डर

 

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान लापता पी वन चुनाव अधिकारी बुद्ध सेन अगरिया का कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बुध सेन अगरिया झींक बिजुरी के रमन्ना कनेर गांव में चुनाव ड्यूटी कराने गए थे और उसी दिन आठ जुलाई से वह लापता थे। लगातार तलाश करने पर एक महीने बाद झींक बिजुरी के जंगल में नाले पर नर कंकाल मिला। स्वजनों ने कपड़े के आधार पर पहचान की।

पुलिस लगातार मामले की जांच करती रही और मेडिकल कालेज में डीएनए टेस्ट भी कराया गया है। इसी बीच पुलिस ने दो आरोपियों को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो वही हत्या के आरोपित निकले। इसके बाद राजू सिंह और इंद्रपाल सिंह पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि चुनाव ड्यूटी के बाद लापता हुए बुद्धसेन शराब पीने के आदी थे।

चुनाव ड्यूटी के दौरान ही वह शराब पीने के लिए गांव में शराब की तलाश कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात गांव के एक व्यक्ति से हुई और वह अपने साथ शराब पिलाने के लिए ले गया। शराब पिलाई, इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपितों ने लाठी से पीटकर बुद्धसेन की हत्या कर दी। इसके बाद अपराध को छुपाने के लिए शव को लकड़ी की कांवर बनाकर उसके सहारे बोरियों में शव लटका कर एक किलोमीटर दूर जंगल के नाले में फेंक दिया था, जिसे बाद में पुलिस ने नर कंकाल के रूप में जप्त किया है।

नर कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की, जिसमें राजू सिंह एवं इंद्रपाल सिंह को संदेह के दायरे में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने में आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश के बाद लगातार लापता कर्मचारी को तलाशने में पुलिस टीम लगी थी और आरोपितों तक पहुंच गई। इस कार्यवाही में जैतपुर पुलिस के साथ झींक बिजुरी पुलिस की शामिल रही है।

About rishi pandit

Check Also

एसडीईआरएफ तथा होमगार्ड की टीम ने सोन नदी में फसे गोवंश को सुरक्षित नदी पार कराया

सीधी   एसडीईआरएफ और होमगार्ड सीधी के द्वारा कड़ी मेहनत और सूझबूझ के साथ सोन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *