Friday , December 27 2024
Breaking News

Afghanistan Blast: मस्जिद में बम ब्लास्ट, 20 लोगों की मौत, 50 घायल

Afghanistan Bomb blast : digi desk/BHN/ अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के खैर खाना इलाके में एक मस्जिद में अचानक हुए बम विस्फोट में करीब 20 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विस्फोट के कारण आसपास की कई इमारतों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए हैं। काबुल में सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि काबुल में पीडी 17 में आज एक विस्फोट हुआ। उत्तरी काबुल के पड़ोस में विस्फोटों की आवाज सुनी गई, जिससे पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। मौके पर पहुंची एंबुलेंस लोगों को अस्पताल ले जाने लगी।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

पुलिस ने कहा कि काबुल की एक मस्जिद में बुधवार शाम की नमाज के दौरान भयावह विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए हैं और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन तालिबान के एक खुफिया अधिकारी ने कहा है कि करीब 35 लोग घायल हुए हैं और मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

हमले में 7 साल का बच्चा भी बुरी तरह घायल

समाचार एजेंसी रायटर्स ने जानकारी दी है कि बम धमाके में एक 7 साल का बच्चा भी बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसे आपातकालीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी अस्पताल में 27 घायल मरीजों को भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि काबुल में एक शक्तिशाली विस्फोट की आवाज सुनी गई, जिससे आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं।

About rishi pandit

Check Also

निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 37 अपराधियों को किया माफ, सजा ए मौत का फैसला बदला, डोनाल्ड भड़के ट्रंप

वाशिंगटन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय मौत की सजा पाए 37 व्यक्तियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *