Tuesday , May 21 2024
Breaking News

MP: बिजली कनेक्शन विच्छेदन से संबंधित फर्जी मैसेज से सावधान रहें बिजली उपभोक्ता – ऊर्जा मंत्री

सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि बिजली उपभोक्ता बिजली कनेक्शन विच्छेदन से संबंधित फर्जी मैसेज से सावधान रहें। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा है कि ऐसे अनजान एवं शातिर लोगों के झाँसे में नहीं आए तथा पूर्णतः सावधानी बरतें। कंपनी द्वारा बिजली बिल के भुगतान के लिए न तो किसी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है और न ही ‘‘स्मार्ट बिजली एप’’ के अलावा किसी अन्य मोबाइल एप को डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। कंपनी द्वारा सिर्फ बकायादार उपभोक्ताओं को ही बकाया राशि का भुगतान करने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाती है।

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भी अपने बिजली उपभोक्ताओं से ऐसे साइबर अपराधियों से सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि बिजली उपभोक्ताओं को इन दिनों फर्जी मैसेज प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें यह कहा जा रहा है कि उपभोक्ता द्वारा पिछले माह किया गया बिजली बिल का भुगतान अपडेट नहीं हो पाने के कारण आज रात में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता के घर की बिजली काट दी जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं को एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है। इस नम्बर पर कॉल करने पर कुछ उपभोक्ताओं पर एक मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है, जिससे उपभोक्ता का डिवाइस रिमोटली उन शरारती तत्वों के नियंत्रण में आ जाये।

About rishi pandit

Check Also

राजगढ़ में बस ब्रिज से नीचे गिरी, 2 की मौत,40 घायल

राजगढ़ राजगढ़ में सोमवार रात इंदौर से अशोकनगर जा रही निजी बस पुलिया से नीचे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *