Sunday , October 6 2024
Breaking News

Independence Day 2022: पीएम मोदी ने अगले 25 साल के लिए दिए ‘पंच प्रण’, जानिए क्या हैं ये

 

Independence Day 2022: digi desk/BHN/ पूरा देश आजादी का पर्व मना रहा है। मुख्य आयोजन दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर हुआ। यहां पीएम मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और फिर देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, आने वाले 25 साल के लिए हमें ‘पंच प्रण’ पर अपनी शक्ति, संकल्पों और सामर्थ्य को केंद्रित करना होगा। तिरंगे रंग की पगड़ी धारण करके पीएम मोदी सबसे पहले राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद लाल किले पहुंचे और लगातार 9वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया। इस बार 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी के 75 साल पूरे हुए हैं और इस मौके पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। 

 

अगले 25 साल के लिए मोदी ने दिए 5 प्रण

    1. बड़ा संकल्प: विकसित भारत से कम मंजूर नहीं
    2. गुलामी का एक भी अंश न बच पाए
    3. विरासत पर गर्व
    4. एकता और एकजुटता
    5. नागरिकों का कर्तव्य

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं। बहुत-बहुत बधाई। मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

न सिर्फ हिंदुस्तान का हर कोना, लेकिन दुनिया के हर कोने में आज किसी न किसी रूप में भारतीयों के द्वारा या भारत के प्रति अपार प्रेम रखने वाला विश्व के हर कोने में ये हमारा तिरंगा आन-बान-शान के साथ लहरा रहा है।

  • हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है।
  • हमारी विरासत पर हमें गर्व होना चाहिए। जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे, तभी तो ऊंचा उड़ेंगे। जब हम ऊंचा उड़ेंगे, तभी हम विश्व को भी समाधान दे पाएंगे।
  • आज का ये दिवस ऐतिहासिक है। एक पूण्य पड़ाव, एक नई राह , एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का ये शुभ अवसर है।
  • कोरोना के कालखंड में दुनिया वैक्सीन लेने या न लेने की उलझन में जी रही थी। उस समय हमारे देश लोगों ने 200 करोड़ डोज लेकर दुनिया को चौंका देने वाला काम करके दिखाया।
  • 75 साल में आज इन सबको और देश के कोटि-कोटि नागरिकों को, जिन्होंने 75 साल में अनेक कठिनाइयों के बीच भी देश को आगे बढ़ाने के लिए अपने से जो हो सका, वो करने का प्रयास किया है, को स्मरण करने का दिन है।
  • ये हमारे नौजवान हैं, जो आज नई नई खोज के साथ दुनिया के सामने आ रहे हैं। गुलामी की मानसिकता को हमें तिलांजली देनी पड़ेगी, अपने सामर्थ्य पर भरोसा करना होगा।
  • देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत ऐसे हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी।

 

About rishi pandit

Check Also

पके हुए धान पर तेज आंधी और बारिश से किसानों के चेहरों पर एक बार फिर चिंता की लकीरें खींची

दीनानगर एक तरफ जहां सरकारों द्वारा किसान वर्ग पर तरह-तरह के दबाव बनाए जाते हैं, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *