Saturday , May 18 2024
Breaking News

Satna: नेशनल लोक अदालत में हुआ 1012 प्रकरणों का निराकरण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 अगस्त शनिवार को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। सतना जिले में इस वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत के लिये 39 खंडपीठों का गठन किया गया था। जिसमें न्यायालयीन लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों एवं बैंक, जलकर/संपत्तिकर आदि प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित चेक अनादरण के मामले, विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना, ब्याज, अधिभार एवं सिविल दायित्वों में छूट संबंधी प्रकरणों का आपसी सौहार्द पूर्ण तरीके से निराकरण किया गया।

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित 634 एवं प्रिलिटिगेशन के 378 प्रकरणों को मिलाकर कुल 1012 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 7 करोड़ 55 लाख 51 हजार 262 रुपये के अवार्ड पारित किये गये। जिसके अनुसार चेक अनादरण के 69 मामलों में एक करोड़ 57 लाख 70 हजार 133 रुपये, मोटर बीमा आदि के 175 मामलों में 3 करोड़ 9 लाख 35 हजार 535 रुपये, बिजली चोरी आदि के 204 मामलों में 50 लाख 54 हजार 445 रुपये, बैंक वसूली के 175 मामलों में 2 करोड़ 1 लाख 18 हजार 909 रुपये, जलकर/संपत्तिकर वसूली के 59 मामलों में 99 हजार 487 रुपये तथा अन्य सिविल एवं राजीनामा योग्य 299 मामलों में 35 लाख 72 हजार 753 रुपये के अवार्ड पारित हुये तथा वैवाहिक मामलों के 31 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *