Accident in mp: digi desk/BHN / रक्षाबंधन के दिन गुरुवार को सतना, दमोह, सिवनी, पन्ना और शहडोल जिले में हुए सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 91 लोग घायल हो गए। अनूपपुर जिले में पिकअप का टायर निकलने से 15 लोग घायल हो गए।
सतना
जसो थानांतर्गत नागौद के कोटा से सतना जा रही बस क्रमांक एमपी 19 पी 1625 नागौद के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 45 यात्री घायल हो गए। झुकेही चौकी अंतर्गत सभागंज के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं जिसमें पुरुषोत्तम कोल (38) पुत्र मिर्रा कोल निवास मैहर और रामकुमार (38) पुत्र हरिलाल यादव निवासी हरदुआ झुकेही व बबलू पुत्र शारदा, निवासी रामपुर बाघेलान की मौत हो गई। सतना-मैहर मार्ग पर बंधवा टोला के पास शराब पीकर जा रहा बाइक चालक पूर्व सरपंच वंशगोपाल कुशवाहा डंपर से टकरा गया, जिससे उसकी मौत गई।
दो भाइयों को बस ने कुचला, भीड़ ने किया पथराव
दमोह जिले के पटेरा थानांतर्गत कोटा गांव में गुरुवार को बस चालक ने दो भाइयों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर बस में भी तोड़फोड़ की। मृतकों में कोटा गांव निवासी मृतक राघवेंद्र बर्मन (8) और विवेक बर्मन (5) पुत्र बलराम बर्मन शामिल हैं। वहीं, शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में राकेश यादव (28) पुत्र ओम प्रकाश यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
सिवनी
जिले के डूंडासिवनी थानांतर्गत बरघाट रोड पर सिवनी आ रही यात्री बस ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। बारापत्थर निवासी संजीव प्रताप सिंह (45) व बैनगंगा कालोनी निवासी आधार सिंह मर्सकोले बाइक की मौके पर मौत हो गई।