Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Entertanment: लाल सिंह चड्ढा विवाद पर बोले गृहमंत्री नरोत्‍तम, ऐसी फिल्‍में बनाते क्‍यों हैं कि माफी मांगनी पड़े..!

Entertenment News: digi desk/BHN/भोपाल/ आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर कई दिनों से विवाद छिड़ा है। इंटरनेट मीडिया पर लोगों द्वारा लालसिंह चड्ढा का बहिष्‍कार करने की अपील की जा रही है। इससे दुखी आमिर खान का हाल ही में यह बयान सामने आया कि अतीत में उनकी किसी बात या काम से किसी को भी दुख पहुंचा हो तो कृपया माफ कर दें। अब इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्‍तम मिश्रा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्‍होंने आमिर खान पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर ऐसी फिल्‍में बनाते ही क्‍यों हैं कि बाद में माफी मांगनी पड़े। नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि कुछ फिल्म कलाकार, निर्माता-निर्देशक किसी धर्म विशेष को सॉफ्ट टारगेट बनाकर ऐसा फिल्मांकन करते ही क्यों हैं कि बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ती है? हमेशा इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि किसी धर्म विशेष के प्रति उपहास की विषयवस्तु उनकी फिल्मों में दूर-दूर तक नहीं आए, इस बारे में निर्माता-निर्देशक और आमिर खान जैसे लोग विचार करें।

प्रदेश में कोरोना के 108 नए मामले

गृहमंत्री ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में यह भी बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 108 नए केस आए हैं, वहीं 220 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1131 हैं। कोरोना संक्रमण दर 2.57 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।

About rishi pandit

Check Also

टॉम क्रूज और केटी होम्‍स की बेटी सूरी हुईं हाई स्‍कूल ग्रेजुएट, हटाया पिता का सरनेम

न्यूयॉर्क टॉम क्रूज और केटी होम्स की बेटी सूरी एक बार फिर सुर्ख‍ियों में है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *