सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक अगस्त से देश में आधार संग्रहण अभियान चलाया जा रहा है। जिससे वोटर आईडी कार्ड में दर्ज जानकारी का सत्यापन हो जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने अधिकारियों को आधार नंबर संग्रहण किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
इसके अनुसार समस्त शासकीय और अर्द्धशासकीय कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों का आधार संग्रहण शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिये गये हैं। *मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत* आधार संग्रहण कार्य की समीक्षा जनपदवार करते हुये रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। सभी नगरीय निकायों के आयुक्त नगर निगम समस्त, मुख्य कार्यपालिका अधिकारी नगरीय निकायवार जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। जिले में स्थापित सभी महाविद्यालयों में 3-4 बीएलओ की टीम लगाकर अध्ययनरत छात्रों के आधार नम्बर दर्ज कराने जाने की कार्यवाही संबंधित *निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी* प्राचार्यों से समन्वय स्थापित कर आयोग के निर्देशानुसार कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। प्रति सोमवार आयोजित होने वाली समय-सीमा की बैठक में आधार संग्रहण की समीक्षा कार्यालयवार की जावेंगी।