सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 16 से 20 अगस्त तक चरणबद्ध ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में विचार हेतु स्थाई तथा स्थानीय एजेण्डा के साथ साथ राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों से प्राप्त एजेण्डे के बिन्दु शामिल किए गए हैं।
पंचायत राज संचालनालय द्वारा जिले में 16 से 20 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के आयोजन हेतु निर्देश जारी किए हैं। पंचायत राज संचालनालय द्वारा जारी निर्देशानुसार ग्राम सभा में शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा, स्कूलों एवं ऑगनबाडी केन्द्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा, सहयोगिनी मातृ समितियों को विभाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर चर्चा, अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम पर चर्चा, एकीकृत बाल संरक्षण योजना पर चर्चा, हर घर जल कार्यक्रम तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अमृत सरोवर संरचना के रख-रखाव एवं उपयोग, ग्राम गौरव दिवस के आयोजन, बाल हितैषी एवं महिला सशक्तिकरण विजन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना, 15वां वित्त आयोग की कार्ययोजना, राष्ट्रीय पंचायत पुरुस्कार योजना सहित ग्राम सभा में सतत विकास के लक्ष्यों एवं जीपीडीपी एकीकरण के माध्यम से प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण, समूह चर्चा, समूह कार्य के माध्यम से मौलिक जानकरी प्रदान करने तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा की जायेगी।
ग्राम सभा में नवगठित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर पर जैवविविधिता प्रबंधन समिति की पुनर्गठन और सक्रियकरण, वृक्षारोपण एवं वर्षा के जल को रोकने की कार्ययोजना और भूमि को बंजर होने से रोकने की आवश्यकता एवं रणनीति, ठोस एवं तरल पदार्थों के कार्यों की प्रगति, ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस घोषित किये जाने, एसईसीसी के अनुसार शेष बचे परिवारों को स्व-सहायता समूह से जोड़ने, ग्राम गरीबी उन्मूलन परियोजना, अमृत सरोवर में मछली पालन, निजी खेतो में फलोद्यान तथा सरपंच की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जावेगी। इसी प्रकार 14 अप्रैल को आयोजित ग्राम सभा में सतत विकास लक्ष्यों हेतु लिये गये संकल्प अनुरूप थिमेटिटक विषयों पर कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा की जावेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने जिले में ग्राम सभा के समुचित आयोजन के संबंध में समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को ग्राम सभा के लिये नोडल अधिकारी की नियुक्ति करते हुये, ग्राम सभा का आयोजन कराने तथा ग्राम सभा की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिये हैं।