सीधी हिंदी भास्कर न्यूज।सीधी में 39 लाख रुपयों से भरी वैन लेकर ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। इस मामले में देर रात एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस वैन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक एटीएम में कैश डिपॉजिट करने के लिए 1 कैश वैन को रवाना किया गया था। जिसमें 39 लाखों रुपए कैश रखे हुए थे। इसी बीच कैश वैन का ड्राइवर कैश वैन लेकर फरार हो गया पहले कंपनी के लोगों ने खुद से कैश वैन और ड्राइवर की तलाश शुरू की लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद जब कंपनी के लोग कैश वैन और ड्राइवर को नहीं ढूंढ पाए। तो इसकी सूचना देर रात कोतवाली थाने में दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की और कैश वैन की तलाश शुरू की है। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
Check Also
मध्य प्रदेश : नौकरानी ने ब्लैकमेल कर ज्योतिषी से ऐंठे करोड़ों रुपये, पुलिस ने 24 घंटे में मामला सुलझाया
उज्जैन मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ज्योतिषी के घर काम करने …