Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna : ‘‘हर घर तिरंगा“ अभियान से जुड़ेगा जिले का हर नागरिक- कलेक्टर

सतना शहर में समाज के सभी वर्गों ने तिरंगा रैली में की सहभागिता

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/  आजादी के अमृत महोत्सव में इस स्वतंत्रता दिवस पर “हर घर तिरंगा’’ अभियान से प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलों के हर वर्ग और हर व्यक्ति से “हर घर तिरंगा’’ फहराने का आह्वान किया है। सतना जिले में भी जिला प्रशासन द्वारा जन-जागरूकता के लिये जन-प्रतिनिधि, धर्मगुरू, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी और विद्यार्थियों आदि को “हर घर तिरंगा’’ अभियान की जानकारी दी जा रही है। अभियान में हर घर में तिरंगा फहराने के इस प्रयास की सफलता के लिये जन-प्रतिनिधि, समाज-सेवी संगठनों और आम नागरिक भी अपने-अपने स्तर पर सभी सहयोग दे रहे हैं।

आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्र-ध्वज तिरंगा को हर घर फहराने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने शनिवार की सुबह कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अधिकारियों-कर्मचारियों, समाज सेवी संगठनों, महाविद्यालयीन-विद्यालयीन छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और आमजन के साथ मिलकर तिरंगा रैली निकाली और नगर वासियों से 13 से 15 अगस्त तक संचालित किये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के दौरान अपने घरो, प्रतिष्ठानों, संस्थानों, कार्यालयों में तिरंगा ध्वज फहराने की अपील की। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, उपायुक्त भूपेन्द्र देव परमार, महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह, एनएसएस संगठक क्रांति मिश्रा एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें और आमजन उपस्थित रहे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ में केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में प्रदेश के हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हर घर तिरंगा’ अभियान लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सार्वभौमिक स्नेह और सम्मान को प्रदर्शित करेगा। राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर न सिर्फ देश की स्वतंत्रता की गरिमा को बढ़ाएँ, बल्कि स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए उन सभी महान वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों के बलिदानों के प्रति सच्ची निष्ठा भी व्यक्त करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने तिरंगा रैली में शामिल सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया। यह रैली बीटीआई से शुरु होकर सर्किट हाउस चौक पर समाप्त हुई।

प्रशिक्षणार्थियों को कलेक्टर ने वितरित किये प्रमाण पत्र

इंडियन बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को स्व-रोजगार स्थापित करने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये और उनका उत्साहवर्धन करते हुये स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये शुभकामनायें दी। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एलडीएम एपी सिंह, बैंकों के पदाधिकारी सहित प्रशिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर अनुराग वर्मा ने संस्थान के परिसर में पौधरोपण भी किया।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *