Al-Zawahiri Killed: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अमेरिका ने अलकायका सरगना और आतंकियों के सबसे बड़े आका अल-जवाहिरी (Al-Zawahiri) को मार गिराया है। अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल स्थित अपने घर की बालकनी में खड़े Al-Zawahiri पर ड्रोन से हमला किया और मार गिराया। हमले में किसी नागरिक की मौत नहीं हुई है। घर को कुछ नुकसान पहुंचा है। हमले के वक्त Al-Zawahiri के परिवार भी घर में मौजूद था। ओसामा बिन लादेन के खात्मे के लिए अमेरिकी कमांडो को पाकिस्तान की जमीं पर उतरना पड़ा था, लेकिन Al-Zawahiri के मामले में अलग रणनीति पर काम किया गया। ड्रोन से दो मिसाइलें दागी गईं और अलकायदा सरगना का काम तमाम कर दिया गया।
यह आदत बनी अल-जवाहिरी की मौत का कारण
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने लंबे समय तक अल-जवाहिरी पर नजर रखी। सीआईए के अधिकारियों ने पाया कि अल-जवाहिरी को रोज सुबह बालकनी में बैठकर एकांत में कुछ पढ़ने की आदत थी। इसी समय उसकी हत्या की प्लानिंग बनी और 25 जुलाई को व्हाइट हाउस से अनुमति मिलने के बाद 31 जुलाई को काम तमाम कर दिया गया।
ड्रोन से दागी दो R9X हैलफायर, नहीं हुई कोई विस्फोट और अल जवाहिरी ढेर
अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया Al-Zawahiri के मारे जाने का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मीडिया को संबोधित किया और Al-Zawahiri के खिलाफ मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने का ऐलान किया। वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बोलते हुए कहा कि रविवार को सुबह 6:18 बजे (0148 GMT) अफगान राजधानी काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले के बाद जवाहिरी की मौत हो गई।