Saturday , June 1 2024
Breaking News

MP Medical Education: सरकारी मेडिकल कालेजों में लाइव सर्जरी देखेंगे MBBS छात्र, सर्जन से भी कर सकेंगे बात

MP medical education, mbbs students will see live surgery will also be able to talk to the surgeon: digi desk/BHN/भोपाल/ प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कालेजों के अस्पतालों में आपरेशन थियेटर में होने वाली सर्जरी को एमबीबीएस के छात्र लाइव देख सकेंगे। ओटी लाइट में लगे कैमरों की मदद से बाहर स्क्रीन लगाकर उन्हें सर्जरी दिखाई जाएगी। छात्र सर्जरी करने वाले चिकित्सक से सवाल-जवाब भी कर सकेंगे। इसे ओटी इंटीग्रेशन कहा जाता है। भोपाल समेत प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कालेजों में आगामी सत्र से ही यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।

बता दें कि पहले गैलरी टीचिंग होती थी, जिसमें ओटी से दूर बालकनी की तरह एक जगह से सर्जरी दिखाई जाती थी, लेकिन छात्र कुछ सवाल नहीं कर पाते थे। धीरे-धीरे करीब 15 साल में यह व्यवस्था बंद हो गई। संक्रमण का डर और ओटी में कम जगह की वजह से छात्रों को वहां ले जाकर सर्जरी दिखा पाना मुश्किल होने लगा। एमबीबीएस छात्रों की जब सर्जरी विभाग में पोस्टिंग होती है तो उनका तीन से चार विद्यार्थियों का बैच बनाकर सर्जरी दिखाई जाती है। ऐसे में एक छात्र साल में 10 से 12 बार ही सर्जरी देख पाता था।

ऐसी होगी व्यवस्था
  • – मौजूदा ओटी लाइट में ही ज्यादा क्षमता के कैमरे लगाए जाएंगे।
  • -कैमरें इस तरह लगाए जाएंगे मरीज के साथ ही ओटी में रखी दूसरी चीजें भी कवर हो सकें। इससे छात्र वेंटिलेटर और उपकरणों को चलाना भी सीख सकेंगे।
  • – ओटी के पास ही एक एक कक्ष में बड्री स्क्रीन लगाकर सर्जरी दिखाई जाएगी।
  • -नए अस्पताल भवनों में ओटी के पास इसके लिए अलग से कक्ष बनाने का प्रविधान भी किया जाएगा।
  • – इसका फायदा यह भी होगा कि एमबीबीएस के विद्यार्थियों को सर्जरी सिखाना फैकल्टी के लिए पढ़ाई का अनिवार्य हिस्सा हो जाएगा।
  • – हर दिन करीब 50 छात्रों का बैच बनाकर उन्हें सर्जरी सिखाई जाएगी।

इनका कहना है

एक अच्छा और कुशल चिकित्सक तैयार करने के लिए विद्यार्थियों को लाइव सर्जरी दिखाना जरूरी है। इसके लिए सभी ओटी से लाइव सर्जरी दिखाई जाएगी। विद्यार्थी और सर्जन संवाद भी कर सकेंगे। संभवत: अभी किसी भी राज्य में ऐसी व्यवस्था नहीं है।

 -विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री

About rishi pandit

Check Also

MP: फ्लैट में फटा एसी, मां-बच्चों की जान पर बनी, पूरी बिल्डिंग खाली कराई

Madhya pradesh indore indore news: digi desk/BHN/इंदौर/ भीषण गर्मी में एसी फटने की घटनाएं हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *