GATE Exam 2023: digi desk/BHN/ इंदौर/ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2023 की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस साल जो विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे 30 अगस्त से पंजीयन प्रक्रिया कर सकते हैं। गेट आवेदन फार्म भरने के लिए विद्यार्थियों को gate.iitk.ac.in पोर्टल पर जाना होगा। यहां आवेदन फार्म उपलब्ध होगा। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 30 सिंतबर होगी।
उम्मीदवारों के पास अभी काफी समय हैं। परीक्षा की डेट भी घोषित कर दी गई है। परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। गेट पंजीयन के दौरान उम्मीदवारों को कुछ विषयों में दो पेपर चुनने के विकल्प प्रदान किए जाएंगे। गेट का आयोजन इस बार आइआइटी कानपुर करा रहा है। गेट परीक्षा 2023 जॉइन्ट रूप से आइआइटी मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रुड़की और भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) बैंगलोर द्वारा आयोजित की जाएगी।
इंदौर से हर वर्ष टाप रैंक बनाते रहे हैं विद्यार्थी
गेट परीक्षा में हर वर्ष इंदौर के विद्यार्थी बाजी मारते रहे हैं। पिछले सालों में टाप 100 रैंक में चार से पांच विद्यार्थियों को जगह मिलती रही है। सबसे ज्यादा विद्यार्थी एसजीएसआइटीएस और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी आइइटी संस्थान से शामिल होते रहे हैं। गेट में सफल होने के बाद विद्यार्थियों को आइआइटी जैसे संस्थानों से एमटेक करने का मौका मिलता है साथ ही सरकारी नौकरियों में भी गेट स्कौर कार्ड के आधार पर आवेदन किया जा सकता है।
परीक्षा के विशेषज्ञों का कहना है कि शहर से सबसे ज्यादा विद्यार्थी कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रानिक्स विषय से परीक्षा में शामिल होते हैं। गेट में सफल होने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्य में वरीयता दी जाती है। पीएचडी और अन्य प्रक्रियाओं में इसका लाभ मिलता है।