Disha Patani John Abraham: digi desk/BHN/मुंबई/ बाॅलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी फिट बॉडी को लेकर जानी जाती हैं। वे बाॅलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। दिशा पाटनी इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। फिल्म में उन्हें अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने का पूरा मौका मिला है। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में दिशा पाटनी ने उनके और जॉन अब्राहम के बीच हुए इंटीमेट सीन को लेकर कई बातें की। उन्होंने बताया कि ‘वे उनके साथ ऐसे सीन करने में कितनी कम्फर्टेबल थीं।’ इस बारे में बात करते हुए दिशा ने जॉन की काफी तारीफ की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘वहां सभी ने उन्हें बहुत कम्फर्टेबल फील करवाया।’
जाॅन अब्राहम को लेकर कही ये बातें
दरअसल दिशा हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन के लिए गई थीं। इस दौरान एक पत्रकार ने दिशा से यह सवाल किया कि कितना मुश्किल होता है एक लड़की के लिए इस तरह के मोमेंट्स कैप्चर करना। इस सवाल का जवाब देते हुए दिशा ने जॉन की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मैं कर किसके साथ रही थी जॉन अब्राहम। वो शूट करना काफी कंफर्टेबल था। उन्होंने और मोहित सर ने पूरा ध्यान रखा कि मैं कम्फर्टेबल रहूं। सच कहूं तो मुझे कोई शिकायत नहीं है। उन लोगों ने मेरे लिए चीजों को और आसान कर दिया था।’
काफी कंफर्टेबल थीं दिशा
वहीं अगर बात करें फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की तो यह फिल्म सस्पेंस से भरपूर है। यह एक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में कौन आशिक है कौन विलेन है इसे समझने में आपको समय लग जाएगा। स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में चारों कलाकार एक-दूसरे के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट ‘एक विलेन’ 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में थे। इसे भी मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म में रितेश का काफी नेगेटिव रोल था।