Freebies During Elections: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ चुनाव के दौरान राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े ऐलान करते हैं। इनमें तमाम तरह की सेवाएं मुफ्त देने के वादे होते हैं। पानी मुफ्त, बिजली मुफ्त…जैसी बाते आम हैं। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सख्ती दिखाई।
सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए कि वो इसका समाधान निकालने के लिए समाधान निकाले। अगली सुनवाई 3 अगस्त को होगी। बता दें, मुफ्तखोरी को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की आलोचना हो रही है। खासतौर पर आम आदमी पार्टी की मुफ्त की योजनाओं को निशाने पर लिया जाता है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली का अपना वादा पूरा किया है। वहीं अरविंद केजरीवाल जहां-जहां भी चुनाव प्रचार करते हैं, वहां यह घोषणा करते हैं।