Hooch tragedy several dead and admitted to hospital police detains suspects: digi desk/BHN/अहमदाबाद/ गुजरात के बोतड़ जिले के रोजिद गांव में नकली शराब पीने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 10 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जांच के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन पर नकली शराब बनाने और बेचने का आरोप है।
गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा, “हिरासत में रखे गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।” इससे पहले एक मृतक की पत्नी ने कहा था कि उसके पति की तबियत रविवार रात को नकली शराब पीने के बाद ही बिगड़नी शुरू हुई। नकली शराब पीने की वजह से अस्पताल में भर्ती हिम्मतभाई नाम के एक शख्स ने कहा कि कम से कम 15 लोग इसकी वजह से बीमार हुए हैं।