Friday , May 17 2024
Breaking News

National: उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं करेगी TMC, विपक्षी एकता को झटका

Breaking news latest update national news in hindi: digi desk/कोलकाता/ ममता बनर्जी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से दूर रहने का फैसला किया है। टीएमसी सांसद और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बताया कि TMC उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से दूर रहेगी। आपको बता दें कि शरद पवार के घर पर हुई विपक्षी दलों की बैठक में, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा को विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया था। ममता बनर्जी इस बैठक में भी शामिल नहीं हुई थीं। बाद में शरद पवार ने भी उनसे फोन पर बात कर विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करने का आग्रह किया था। इसपर टीएमसी ने संसदीय दल की बैठक के बाद फैसला करने की बात कही थी। लेकिन अब टीएमसी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला किया है।

TMC का कहना है कि जिस तरह के विपक्ष के उम्मीदवार को चुना गया है, वो ठीक नहीं है। हमारी 36 सांसदों वाली पार्टी से बिना सलाह-मश्विरा के किसी उम्मीदवार का फैसला करने के विरोध में हमारे सांसदों ने मतदान जाहिर है इससे विपक्षी एकता को झटका लगा है। कांग्रेस ने तो टीएमसी पर बीजेपी के सांठ-गांठ का भी आरोप लगाया है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, टीएमसी के ही सदस्य थे और विपक्ष ने उनका पूरा साथ दिया। वैसे कई सांसदों-विधायकों के क्रॉस वोटिंग की भी चर्चा है।

 

About rishi pandit

Check Also

एनसीबीसी ने पश्चिम बंगाल और पंजाब में ओबीसी के लिए आरक्षण कोटा बढ़ाने की सिफारिश की

नई दिल्ली  राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने पंजाब और पश्चिम बंगाल में अन्य पिछड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *