Moosewala Shooter Encounter: digi desk/BHN/अमृतसर/ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में शामिल दो आरोपियों के साथ पुलिस का एनकाउंटर चल रहा है। यह एनकाउंटर अंटारी बॉर्डर के पास अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव में चल रहा है।जिन दो गैंगस्टरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ चल रही है, उनके नाम मनप्रीत और जगरूप रूपा हैं। दोनों खेतों के बीच छिपे हैं। हालांकि पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक, करीब 2 घंटे से एनकाउंटर चल रहा है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने इनमे से एक शूटर को मुठभेड़ में मार गिराया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जगरूप रूपा के पास एके-47 है। बता दें, 29 मई को पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। आरोपियों ने उनकी कार पर गोलियां बरसाई थीं।
#WATCH | Encounter ensuing between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab pic.twitter.com/7UA0gEL23z
— ANI (@ANI) July 20, 2022