Woman Police Officer Crushed: digi desk/BHN/आणंद/ हरियाणा के नूंह में अवैध खनन माफिया द्वारा डीएसपी को कुचलकर हत्या करने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब झारखंड और गुजरात में भी पुलिस कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान कुचलकर हत्या का मामला सामने आया है। गुजरात के आणंद जिले के बोरसद में चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी राज किरण ने ट्रक रोकने की कोशिश की तो उन्हें ट्रक चालक ने कुचल दिया। मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में इलाज के दौरान राज किरण की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरार हो गए हैं, लेकिन जल्द ही वे गिरफ्त में होंगे। वहीं झारखंड की रांची में भी महिला दरोगा की भी कुचलकर हत्या कर दी गई है। जानवरों की अवैध तस्करी में संलिप्त अपराधियों ने महिला दरोगा की कुचलकर हत्या कर दी है।
रांची में महिला दरोगा संध्या के भाई अजीत टोपनो ने कहा है कि रात 3 बजे हमें खबर मिली की दीदी (संध्या टोपनो) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। हमने पुलिस से पूछा तो उन्होंने हमें बताया कि दीदी चेकिंग के लिए गई थी, तभी उन्हें खबर दी गई कि कोई गाड़ी भाग रही है और पुलिस उस गाड़ी का पीछा कर रही है। अजीत ने बताया कि दीदी चेकिंग के लिए गाड़ी को रोक रही थी, तभी जब वो गाड़ी पास आई तो उसे भी उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन वो गाड़ी दीदी को कुचलती हुई निकल गई। यह तो हत्या है। संध्या टोपनो के भाई अजीत ने कहा कि अगर पुलिस को इस खबर की जानकारी थी तो उन्हें पर्याप्त पुलिस बल पहले से मौके पर भेजने चाहिए थे। वे सबसे बड़ी थी, हमने उन्हें खो दिया।
पुलिस के मुताबिक रांची के पास तुपुदाना थाने में पदस्थापित महिला दरोगा संध्या टोप्पो जानवरों की अवैध तस्करी कर रहे वाहनों का पीछा कर रही थी। इसी दौरान अपराधियों ने अपने वाहन से संध्या टोप्पो को कुचल दिया। उन्हें गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती किया गया लेकिन उन्हें बताया नहीं जा सका।
बुरी तरह घायल हो गए थी संध्या
अपराधियों के वाहन की चपेट में आने से दरोगा संध्या टोप्पो बुरी तरह घायल हो गई। रिम्स में भर्ती किए जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। संध्या टोप्पो 2018 बैच की दारोगा थी।
गौरतलब है कि 19 जुलाई को हरियाणा के नूंह में भी अवैध खनन से जुड़े अपराधियों ने एक डीएसपी रैंक के अधिकारी की कुचलकर हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। धरपकड़ के दौरान ड्राइवर ने भी भागने का प्रयास किया था, तब एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी थी। दिवंगत सुरेंद्र सिंह बिश्नोई का आज 20 जुलाई को अंतिम संस्कार किया जाएगा। बिश्नोई जल्द ही रिटायर होने वाले थे।