Thursday , December 26 2024
Breaking News

Higher Education : 42 हजार खाली सीटों पर छात्र-छात्राएं ले सकेंगे सीधा प्रवेश

Higher Education Department: digi desk/BHN/इंदौर/  12वीं सीबीएसई का रिजल्ट नहीं आने और सीयूईटी की वजह से श्ािक्षा सत्र 2022-23 में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की खाली सीट है। इन्हें भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया है। 42 हजार सीटों में दाखिले के लिए छात्र-छात्राएं अब कालेज में सीधे आवेदन देकर प्रवेश ले सकेंगे। विभाग ने कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का चौथा चरण रखा है। पुराने नियम के माध्यम से प्रवेश होंगे।

19 से 30 जुलाई तक विद्यार्थी अपने पसंदीदा कालेजों में आवेदन कर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थियों को एक से अधिक कालेज में आवेदन देने का मौका दिया जाएगा।

12वीं का रिजल्ट आने से पहले विभाग ने मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। एक आनलाइन काउंसलिंग और तीन सीएलसी चरण होने के बावजूद पूरे प्रदेशभर में सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक कालेजों में साढ़े तीन लाख सीटें खाली है। अकेले इंदौर जिले के 80 से अधिक कालेजो में 42 हजार सीटें रिक्त है। कम प्रवेश होने से चिंतित कालेज ने उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त को पत्र लिखा और सीधे प्रवेश की मांग रखी।

बाद में निजी कालेज प्राचार्य संघ ने बैठक बुलाई। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी प्रवेश संख्या घटने की वजह से सीएलसी राउंड को अनुमति दी है। अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघ के अध्यक्ष डा. राजीव झालानी और सचिव डा. सचिन शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग का अतिरिक्त चरण मिला है, लेकिन नियमों को थोड़ा और सरल बनाना होगा। वैसे जिन विद्यार्थियों ने आनलाइन पंजीयन करवा लिया है। वे भी सीधे प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सके।

बढ़ेगा प्रवेश का प्रतिशत

सत्र 2022-23 में प्रवेश को लेकर अल्पसंख्यक कालेजों के लिए अलग से आनलाइन काउंसलिंग का पोर्टल बनाया था। प्रक्रिया बदलने से प्रवेश संख्या घट गई। गुजराती, जैन दिवाकर, रेनेंसा, इस्लामिया करीमिया, इस्बा, अक्षय एकेडमी, इंदौर महाविद्यालय, अरिहंत, सेंटपाल, आइआइएल, आइसेक्ट, एलिक्जिया, विशिष्ठ, खालसा, इंदौर क्रिश्चियन कालेज सहित 38 अल्पसंख्यक कालेज में 46 प्रतिशत सीटें भरी है। अल्प संख्यक कालेज संघ के डा. नरेंद्र धाकड़ और कविता कासलीवाल ने बताया कि सीएलसी राउंड मिलने से कालेज में प्रवेश का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। नियमों के मुताबिक प्रवेश को लेकर प्राचार्यों को निर्णय लेने की छूट मिल चुकी है।

यह है शेड्यूल

  • – 19 से 30 जुलाई तक नए आनलाइन पंजीयन होंगे। वहीं जिन विद्यार्थियों ने पंजीयन करवा रखा है वे सीधे कालेजों में आवेदन जमा कनरा है। साथ ही एक से अधिक कालेज में आवेदन कर सकते है।
  • – विद्यार्थियों को दस्तावेज कालेजों में नहीं देना है।
  • – पंजीयन की प्रक्रिया होने के बाद कालेजों को 1 अगस्त को प्राप्त आवेदन के आधार मेरिट सूची बनाना है।
  • – 1 से 5 अगस्त के बीच सीटें आवंटित होने के बाद विद्यार्थियों को आनलाइन फीस भरना है।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर ISBT बनकर तैयार, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात का सफर होगा आसान

इंदौर  इंदौर में कुमेड़ी स्थित ISBT बनकर लगभग तैयार हो गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *