ISSF World Cup: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय निशानेबाज मिराज अहमद खान ने आईएसएसएफ विश्व कप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में देश को स्कीट प्रतियोगिता में पहला गोल्ड मिला है। 40 शॉट फाइनल इवेंट में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 36 वर्षीय मिराज ने कोरिया के मिंसू किम (36) और ब्रिटेन के बेन लेवेलिन (26) को हराकर 37 का स्कोर बनाया। कोरियाई खिलाड़ी को सिल्वर और ब्रिटिश खिलाड़ी को ब्रांज से संतुष्ट होना पड़ा। दो बार ओलंपिक गेम्स का हिस्सा रहे मिराज खान चांगवोन गए भारतीय दल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2016 में रियो डी जेनेरियो में हुए वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था।
इन खिलाड़ियों ने जीत की दर्ज
अंजुम मौदगिल, आशी चौकसे और सिफ्ट कौर समरा की तिकड़ी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में ब्रांज मेडल जीता। भारतीयों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 16-6 से हराकर पदक जीता। इस प्रतियोगिता में भारत को 5 स्वर्ण, 5 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल सहित कुल 13 पदक अभी तक हासिल हुए हैं।
इन खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
- 10 मीटर राइफल- अर्जुन बबूता, पार्थ मखीजा, शाहू तुषार माने, मेहुली घोष, रमिता और एलावेनिल वलारिवान।
- 10 मीटर एयर पिस्टल- नवीन, सागर डांगी, शिवा नरवाल, मनु भाकर, पलक, प्रीति रजक, रिदम सांगवान और युविका तोमर।
- 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल- अनीश भानवाला, समीर, विजयवीर सिद्धू और सिमरनप्रीत कौर बरार।
- 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन- संजीव राजपूत, चैन सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अंजुम मुद्रिल, सिफ्त कौर सामरा और आशी चौकसी।
- ट्रैप- विवान कपूर, भौनीश मेंदीरत्ता, पृथ्वीराज तोंडईमान, नीरू ढांडा और प्रीति रजक।
- स्कीट- मिराज अहमद खान और जहरा मुफद्दल दीसावाला।