नरसिंहपुर/सांईखेड़ा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं वर्षा के इस मौसम में रिकार्ड कायम करने आमादा हैं। सुबह से तीखी उमस भरी धूप और हल्की वर्षा का क्रम दिनभर चलता रहा।इस दौरान बिजली भी चमकती रही जिससे खुले स्थानों पर आने-जाने वाले लोगों में डर बना रहा।दोपहर बाद मौसम खराब होने से सांईखेड़ा थाना के ग्राम सेठान में एक महिला खेत से जल्दी-जल्दी घर की तरफ लौट रही थी। लेकिन अचानक जोरदार आवाज से गिरी आकाशीय बिजली ने महिला की जान ले ली।लगातार हो रही रूक-रूककर वर्षा से खेत भरने लगे हैं।
जिले में जोरदार वर्षा का क्रम फिलहाल थमा है लेकिन हल्की वर्षा के साथ ही गरज रहे बादलों और बिजली गिरने की घटनाएं नहीं रूक रही हैं। जिससे किसानों-ग्रामीणों में डर देखा जा रहा है क्योंकि खुले स्थानों पर खेतों में कार्य करते हैं वहीं ग्रामीण आबादी भी बड़े-बड़े पेड़ों के आसपास कार्य करती रहती है, आवाजाही रहती है।जिले में अब तक हुई बिजली गिरने की घटनाएं भी सर्वाधिक ग्रामीण क्षेत्र में ही हुई हैं। जिससे वर्षा का यह मौसम इस बार लोगों को अधिक वर्षा की बजाए बिजली गिरने की घटनाओं के कारण डरा रहा है। गुरूवार को वर्षा का असर नाकाफी रहा। सुबह से तीखी धूप ने पूर्वान्ह से ही उमस बनाए रखी और शाम तक लोगों को चिपचिपाती गर्मी से परेशान होना पड़ा। हल्की वर्षा की फुहारों ने भी उन्हें गर्मी के असर से राहत नहीं दी।