MP, the son of a police officer who was preparing for a competitive exam hanged himself in a love affair: digi desk/BHN/इंदौर/इंदौर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थानेदार के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक यहां एक हास्टल में रहता था। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की बात सामने आई है। भंवरकुआं थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक का नाम अजय पुत्र अशोक परिहार उम्र 23 साल है। वह मूलत: ग्वालियर का रहने वाला था और यहां भंवरकुआं स्थित एक हास्टल में रहकर दो-तीन साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एक लैपटाप और दो मोबाइल पुलिस ने जब्त किए हैं। मामले में जांच अधिकारी भंवरकुआं थाने के एएसआइ अजय सिंह चौहान ने बताया कि जबलपुर निवासी युवती से अजय का प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे तक अजय और युवती के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और अजय ने युवती से कहा कि मैं तेरे नाम से मर रहा हूं और फोट काट दिया।
युवती ने हास्टल मालिक को दी सूचना
युवती ने हास्टल के मालिक को फोन किया और सूचना दी। मालिक ने धर्मेंद्र और अरुण नामक युवकों को भेजकर पता करने के लिए कहा। दोनों ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अजय ने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा तोड़ने पर अजय पंखे पर गमछे का फंदा बनाकर लटका मिला। पुलिस को सूचना देने के साथ ही उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया। अजय के ताऊ अरंडिया थाने में पदस्थ हैं। सूचना पर वे अस्पताल पहुंच गए थे। पिता पहले बीएसएफ में थे। बाद में एमपी पुलिस में आए। फिलहाल ग्वालियर में पदस्थ हैं। मामले में फिलहाल पुलिस ने युवती के कथन नहीं लिए हैं।